लो आ गई पुलिस (police) भर्ती लिखित परीक्षा की Answer Key, एक जनवरी तक कर सकेंगे आपत्ति
देहरादून/मुख्यधारा
पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा की Answer Key विभागीय वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। यदि किसी विकल्प को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है तो अभ्यर्थी एक जनवरी 2023 तक आनलाईन आपत्ति दर कर सकते हैं।
18 दिसम्बर, 2022 को आयोजित उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के अन्तर्गत आरक्षी/पी०ए०सी०/ आई0आर0बी0 / अग्निशामक परीक्षा- 2021 के अन्तर्गत सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन एवं उत्तराखण्ड से संबंधित विविध ज्ञान की लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र की चारों सीरीज (A, B, C & D) की उत्तरकुंजी को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के सूचनार्थ प्रसारित कर दिया गया है।
यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर Online Answer Key Objection हेतु दिये गये लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार दिनांक: 26 दिसम्बर, 2022 से 01 जनवरी, 2023 ( समय रात्रि के 23:59:59 बजे तक) तक दर्ज करा सकते हैं।
आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक Online Answer Key Objection के अतिरिक्त ई-मेल, डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्तियों एवं अन्तिम तिथि के उपरान्त प्रेषित आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
उत्तर कुंजी के सापेक्ष आपत्ति दर्ज किये जाने से पूर्व आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश सम्बन्धी विस्तृत विज्ञप्ति संख्या:: 313/37/ उ. कु.प्रसा / पुलिस आरक्षी, पी०ए०सी०, आई0आर0बी0, अग्निशामक परीक्षा- 2021 / अतिगोपन – 2 / 22-23 दिनांक: 23 दिसम्बर, 2022 का अध्ययन अवश्य कर लें।
यहां देखें Answer Key :-