जोशीमठ (Joshimath) पहुँचे कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत, भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से करेंगे भेंट
स्थानीय प्रशासन और राहत कार्यों में तैनात अधिकारियों से लेंगें फीडबैक
चमोली/मुख्यधारा
चमोली जनपद के प्रभारी मंत्री डा. धनसिंह रावत ने जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत प्रभावित 61 भू-भवन स्वामियों को विशेष पुनर्वास पैकेज एवं एकमुश्त ग्रान्ट के तहत प्रति भवन स्वामी को 1.50 लाख अतंरिम राहत धनराशि के चेक वितरित किए।
वहीं जोशीमठ में प्रभावित एवं जरूरतमंद लोगों को रेडक्रॉस टीम द्वारा जीवन रक्षक दवाओं के साथ साथ प्रतिदिन उपयोग की सामग्री यथा साबुन, पेस्ट, शैंपू, ब्रश आदि का वितरण किया जा रहा है।
जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र में भू-धंसाव से असुरक्षित होटल मलारी इन और माउंट व्यू को जनहित में सुरक्षा के दृष्टिगत सीबीआरआई के सहयोग से ध्वस्तीकरण किया जा रहा है।चमोली जनपद के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत आज जोशीमठ के लिये रवाना हुये। जोशीमठ पहुचने पर डॉ रावत ने जिला प्रशासन से राहत कार्यों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार हर कदम पर पीड़ित परिवारों के साथ है।
जोशीमठ रवाना होने से पहले कैबिनेट मंत्री व चमोली के प्रभारी मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार पूरी ईमानदारी के साथ जोशीमठ के प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जोशीमठ मामले में त्वरित कार्रवाई कर प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाई है। डॉ0 रावत ने जोशीमठ पहुँचते ही स्थानीय प्रशासन से से राहत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने प्रभावित परिवारों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिये।
यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Dhami cabinet की बैठक में लिए गए अहम फैसले
कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत जोशीमठ में रहकर राहत कार्यो की निगरानी करेंगे। शुक्रवार को वह जिला प्रशासन और राहत कार्यों में लगे अधिकारियों की बैठक लेंगे, इसके उपरांत प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे।