नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद में कोरोना पॉजिटिव युवक द्वारा तथ्य छुपाए जाने के आरोप में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
तहसील बड़कोट में कोरोना पॉजिटिव युवक के द्वारा तथ्यों को छुपाए जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने पुलिस को विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इसी परिपेक्ष्य में आज पुलिस सब-इंस्पेक्टर/ चौकी इंचार्ज के द्वारा युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव युवक के द्वारा तथ्य छुपाए जाने के कारण कहीं ना कहीं समाज में एक संक्रमण फैलने की पूरी संभावना थी जो एक गंभीर कृत्य है। इसी क्रम में युवक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आतिथि तक 5 कोरोना पॉजिटिव केस है, जिसमें 4 एक्टिव केस है, जबकि एक व्यक्ति कि दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 4 व्यक्तियों के सेम्पल जनपद से जांच हेतु भेजे गए थे, जबकि एक व्यक्ति का सेम्पल ऋषिकेश एम्स में हुआ था। सभी कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों का आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की टीम द्वारा गहनता से चिकित्सीय उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : कोरोना : दो और मरीज टिहरी उत्तरकाशी से संक्रमित। 122 पहुंची संख्या