उपलब्धि: रुद्रप्रयाग के शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली (Radhelal Uttaranchali) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘बेस्ट टीचिंग अवार्ड’ से सम्मानित
रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा
जनपद रुद्रप्रयाग से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने का मौका मिला है। यह प्रदेश के साथ ही जनपद रुद्रप्रयाग वासियों के लिए बड़ी गौरव की बात है।
Video
रुद्रप्रयाग के शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘बेस्ट टीचिंग अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। श्री उत्तरांचली को यह सम्मान 30 दिसंबर 2022 को गुडग़ांव के एक पांच सितारा होटल में प्रदान किया गया।
यही नहीं शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली का सम्मानित होने का सिलसिला आगे भी जारी रहा। 22 जनवरी 2023 को पराक्रम दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मोस्ट प्रोमिनेन्ट एजुकेशनिष्ट शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली को आईआईसी दिल्ली में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत रत्न अवार्ड से नवाजे गए हैं। यह पुरस्कर निश्चित रूप से समाज में प्रेरणा का कारक बनेगा और अन्य शिक्षक भी उनसे प्रेरणा पाकर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की ओर अग्रसर होंगे।
इस अवसर पर शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली ने मुख्यधारा से बातचीत के दौरान बताया कि ये पुरस्कार मिलने से वह बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। इसके बाद अब समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी पहले से और अधिक बढ जाती है। वह देश के भविष्य बनने वाले विद्यार्थियों को मेहनत का वह मार्ग सिखाने का प्रयास करेंगे, जिससे समाज व देश को एक बेहतरीन नागरिक मिल सकें।