Header banner

बजट में आधुनिक भारत की छाप : Anita Mamgai

admin
anita

बजट में आधुनिक भारत की छाप : अनिता ममगाई (Anita Mamgai)

ऋषिकेश/मुख्यधारा

केन्द्र सरकार के बजट को शानदार बताते हुए नगर निगम महापौर ने खुशी जताई है। महापौर अनिता ममगाई ने वित्त मंत्री सीता रमण द्वारा पेश किए गये बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में आधुनिक भारत की स्पष्ट छाप है जिसमें हर वर्ग की जरुरतों का पूरा ख्याल रखा गया है।

यह भी पढ़े : वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman बजट पेश करने के लिए तैयार, देशवासियों के साथ विपक्ष को भी इंतजार, इन बदलावों पर लगी नजरें

उन्होंने कहा कि कोरानाकाल में जहां पूरे विश्व में जीडीपी गिरी वहीं इसके बावजूद भारत देश मजबूती से डटा रहा। बजट में महिलाओं, स्टूडेंट्स ,किसानों के साथ उनकी तकलीफों को दूर करने के लिए विशेष ध्यान रखा गया है वहीं मध्यमवर्गीय लोगों के लिए आयकर में छूट के जरिए उन्हें खुशियों की सौगात दी गई है।बजट का लाभ देश की जनता के हर वर्ग को मिलेगा।उन्होंने देश की जनता की जरुरतों के अनुकूल बजट पेश करने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री की खुलकर प्रंशसा भी की।

यह भी पढ़े : पहल: उत्तराखंड के सभी Ayurvedic Hospitals में होंगे हर्बल गार्डन विकसित : मुख्य सचिव

Next Post

मांगे पूरी न होने पर Pradhan Sangathan ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

मांगे पूरी न होने पर प्रधान संगठन (Pradhan Sangathan) ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी देहरादून/मुख्यधारा ग्राम प्रधान संगठन की ओर से आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन भेजा गया जिसमें पंचायतों में आ रही समस्या से उन्हें […]
dun 1

यह भी पढ़े