Header banner

उपलब्धि: रुद्रप्रयाग के शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली (Radhelal Uttaranchali) होंगे मानद उपाधि (Doctorate) से सम्मानित

admin
rpg 1

उपलब्धि: रुद्रप्रयाग के शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली (Radhelal Uttaranchali) होंगे मानद उपाधि (Doctorate) से सम्मानित

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

जनपद रुद्रप्रयाग से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही समाज सेवा करने वाले शिक्षक मानद उपाधि (Doctorate) से सम्मानित होंगे। यह प्रदेश के साथ ही जनपद रुद्रप्रयाग वासियों के लिए बड़ी गौरव की बात है।

rpg 2

रुद्रप्रयाग के शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली को कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। अभी हाल ही में (30 दिसम्बर 2022 को) गुड़गाँव में इण्टरनेशनल “बेस्ट टीचिंग अवार्ड” से नवाजा गया।

22 जनवरी 2023 को छातहित्र व समाजसेवा में दिल्ली में इन्हें डा. बी0आर0 अम्बेडकर भारतीय रत्न अवार्ड से नवाजा गया।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड बीजेपी (BJP) ने अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग मोर्चो के जिला अध्यक्षों की घोषणा की, देखें सूची

अक्टूबर 2022 में “राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार” नेशनल अवार्ड मिला है। इससे पहले 2009 में “सूचना के अधिकार” में ऩेशनल अवार्ड मिला है। 2013 में इन्हें “डा0 अम्बेडकर फेलोशिप नेशनल अवार्ड मिला है।

यह भी पढ़े : विशेष: 6 करोड़ साल पुरानी शिला (old-rock) नेपाल से लाई गईं। दोनों शिलाओं के अयोध्या पहुंचने पर हुआ पूजन, भगवान राम व सीता की बनेगी मूर्ति

इन्हीं समाज सेवी कार्यों व छात्रहित के कारणों से श्री उत्तरांचली को यह मानद उपाधि (Doctorate) सम्मान 19 फरवरी 2023 को दिल्ली के पांच सितारा होटल (रेडिसन ब्लू) में एक कार्यक्रम में ए.सी.टी.डी.ब्रचुअल यूनिवर्सिटी यू.एस.ए. (अमेरिका) द्वारा प्रदान किया जायेगा।

शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली को यह उपाधि प्रेरणा का कारक बनेगा और अन्य शिक्षक भी उनसे प्रेरणा पाकर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की ओर अग्रसर होंगे।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड के 4 जनपदों में एवलांच (Avalanche) को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने की अफवाहें या भ्रामक खबरें न फैलाने की अपील

इस अवसर पर शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली ने मुख्यधारा से बातचीत के दौरान बताया कि यह उपाधि मिलने से वह बहुत खुशी महसूस करेंगे। अब वे अपने नाम के आगे डाक्टर लगा सकेंगे। इसके साथ़ ही अब समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी पहले से और अधिक बढ जाती है। वह देश के भविष्य बनने वाले विद्यार्थियों को मेहनत का वह मार्ग सिखाने का प्रयास करेंगे, जिससे समाज व देश को एक बेहतरीन नागरिक मिल सकें।

Next Post

सदन में विपक्ष एकजुट: संसद में विपक्षी सांसदों ने Gautam Adani के मुद्दे पर किया हंगामा, कार्यवाही 3 दिनों तक की गई स्थगित

सदन में विपक्ष एकजुट: संसद में विपक्षी सांसदों ने गौतम अडानी (Gautam Adani) के मुद्दे पर किया हंगामा, कार्यवाही 3 दिनों तक की गई स्थगित मुख्यधारा डेस्क अडानी हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सड़क से संसद तक संग्राम छिड़ा है। बजट सत्र […]
poli

यह भी पढ़े