Header banner

उत्तराखंड: SIT ने लेखपाल/पटवारी पेपर प्रकरण से जुड़ा “मामा” को किया गिरफ्तार, रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी का मिला था जिम्मा

admin
police

उत्तराखंड: SIT ने लेखपाल/पटवारी पेपर प्रकरण से जुड़ा “मामा” को किया गिरफ्तार, रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी का मिला था जिम्मा

  • SIT की दिन रात की कड़ी मेहनत का नतीजा आया सामने
  • लेखपाल/पटवारी पेपर प्रकरण में 01 और गिरफ्तारी
  • *मुख्य आरोपी के “मामा” की गिरफ्तारी के साथ ही संख्या पहुंची 13
  • रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी का मिला था जिम्मा
  • “लेखपाल/पटवारी पेपर प्रकरण”

देहरादून/मुख्यधारा

एसएसपी अजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में पटवारी/लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध दर्ज मुकदमे में एसआईटी के हाथ एक और सफलता हाथ लगी।एसआईटी द्वारा अभी तक 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एसआईटी ने विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त सुरेश उर्फ मनत्तू को हरिद्वार से दबोचा गया।

IMG 20230211 WA0061

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को देहरादून में धारा-144 लागू (Section-144) यहां रहेगी प्रभावी, आदेश जारी

अभियुक्त सुरेश उक्त प्रकरण के मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे का “मामा” है जिसके द्वारा मोटी रकम के लालच में बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 20 हजार रुपए एडवांस लिए गए थे।

रिजार्ट में आए अभियर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है। विवेचना प्रचलित है।

यह भी पढ़े : हादसा (Asharodi accident): देहरादून लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत, एक जख्मी

गिरफ्तार अभियुक्त-

सुरेश उर्फ मनत्तू पुत्र किशना निवासी ग्राम नलहेडा, सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र करीब 35 वर्ष

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- संजीव चतुर्वेदी (अनुभाग अधिकारी)
2- रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी
3- मनीष कुमार
4- प्रमोद कुमार
5- राजपाल
6- संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे
7- रामकुमार
8- सोनू उर्फ खडकू
9. दीपक एवं
10. सौरभ
11. अंकुश
12. अभयराम
13. सुरेश उर्फ मनत्तू (नया मेहमान)

इसके अलावा जेई/ एई भर्ती परीक्षा प्रकरण में एसआईटी की टीम ने मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे के भाई संदीप और अमित को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

पकड़े गए संदीप पुत्र स्व0 मांगेराम निवासी-ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 व अमित पुत्र स्व0 मांगेराम निवासी-ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 शामिल हैं।

यह भी पढ़े : Uttarakhand: पटवारी / लेखपाल परीक्षा -2022 व संयुक्त कनिष्ठ अभियन्ता परीक्षा- 2021 में नकल में शामिल रहे 56 अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक, हड़कंप

Next Post

मुख्यमंत्री की पहल पर Haridwar जनपद के विधायकों ने उपलब्ध कराए विकास कार्यों के प्रस्ताव

मुख्यमंत्री की पहल पर हरिद्वार (Haridwar) जनपद के विधायकों ने उपलब्ध कराए विकास कार्यों के प्रस्ताव जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापक महत्व एवं जनहित के विकास कार्यों की आयोजित हुई समीक्षा बैठक हरिद्वार/मुख्यधारा जिलाधिकारी  विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में […]
haridwar

यह भी पढ़े