प्रतिभा: पहाड़ के इस स्कूल के 22 विद्यार्थियों ने एक साथ सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता, शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी (Vanshidhar tiwari) ने दी बधाई
बागेश्वर/मुख्यधारा
पहाड़ के होनहार विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस बार यह उपलब्धि बागेश्वर जिले के कपकोट में हासिल हुई है, जहां प्राथमिक स्कूल कपकोट के 22 विद्यार्थियों ने एक साथ सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
बच्चों की इस बड़ी उपलब्धि पर जहां क्षेत्रवासियों के बीच खुशी का जबर्दस्त माहौल है, वहीं शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने भी इस सफलता पर सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने अपने संदेश में कहा कि राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के 22 चमकते सितारों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
पूरे विद्यालय परिवार सहित सभी सफल छात्रों के उज्वल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं। यह सफलता प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों के समर्पण, लगन और परिश्रम का परिणाम है।
तिवारी ने प्रधानाध्यापक के0डी0 शर्मा को विशेष साधुवाद देते हुए कहा कि आप और आपकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।