अच्छी खबर: उत्तराखंड की ये कैबिनेट मंत्री 'बुआ' (Aunt for the children) के रूप में करेंगी बच्चों के लिए रक्षा कवच का काम, मुख्यमंत्री निभाएंगे 'मामा' की जिम्मेदारी - Mukhyadhara

अच्छी खबर: उत्तराखंड की ये कैबिनेट मंत्री ‘बुआ’ (Aunt for the children) के रूप में करेंगी बच्चों के लिए रक्षा कवच का काम, मुख्यमंत्री निभाएंगे ‘मामा’ की जिम्मेदारी

admin
IMG 20230225 WA0094

अच्छी खबर: उत्तराखंड की ये कैबिनेट मंत्री ‘बुआ’ (Aunt for the children) के रूप में करेंगी बच्चों के लिए रक्षा कवच का काम, मुख्यमंत्री निभाएंगे ‘मामा’ की जिम्मेदारी

  • बच्चे हैं हमारे कल का भविष्य, बुआ के रूप में करूँगी बच्चों के लिए रक्षा कवच का काम : रेखा आर्या
  • मुख्यमंत्री मामा के रूप में और मैं बुआ के रूप में आप सभी बच्चों के साथ हैं खड़े : रेखा आर्या
  • कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में माह दिसम्बर एवं जनवरी की कुल 3 करोड़ 78 लाख 54 हजार रुपये की धनराशि का डिडिजिट हस्तान्तरण

देहरादून/मुख्यधारा

आज प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित महिला कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र, केदारपुरम में “मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना” के तहत पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से 6319 लाभार्थियों के खाते में माह दिसम्बर, 2022 एवं जनवरी, 2023 की कुल 3 करोड़ 78 लाख 54 हजार रुपये की धनराशि का डिजीटल हस्तान्तरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री वात्सल्य योजनान्तर्गत आच्छादित लगभग 100 बच्चे एवं उनके अभिभवाक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में IPS अधिकारियों के स्थानांतरण, देखें सूची

इस अवसर पर योजना से लाभान्वित बच्चों एवं उनके परिवारजनों ने अपने अनुभव साझा किये और विभाग व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि वह सभी बच्चों व उनके परिजनों को आश्वस्त करना चाहती है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां मामा के रूप में उनके साथ खड़े हैं तो वहीं वह बुआ के रूप में सभी के साथ सदैव खड़ी हैं।

IMG 20230225 WA0095

उन्होंने कहा कि योजना के तहत अनाथ बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के जरिये दी जा रही है, साथ ही ऐसे बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, खाद्य सामग्री, कौशल विकास, स्वास्थ्य सुविधा, शासकीय सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य प्रविधान भी किए गए हैं। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज उन्हें कई परिजनों के विचार सुनने का अवसर भी मिला, जिसमे सभी परिजनों ने अपने अपने अनुभव साझा किए। कारगी निवासी नूरजहां ने कहा कि कोरोना के दौरान उनके पति की मृत्यु हो गई थी, ऐसे में बच्चो के भरण पोषण की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई लेकिन वात्सल्य योजना से उन्हें बहुत लाभ पहुंचा है। वहीं कैलाशपुरी निवासी भारती खंडूरी ने भी अपने अनुभव बयां करते हुए कहा कि जब उनके पति की मृत्यु हुई तो उस दौरान अपनो ने भी साथ छोड़ दिया हर पल यही चिंता सताती रहती थी कि अब बच्चो की पढ़ाई कैसे होगी, घर का खर्चा कैसे चलेगा, लेकिन इस योजना से बहुत सुकून मिला है।

यह भी पढ़े : Health: तनाव व अनिद्रा (Stress and insomnia) को दूर करने को मनोचिकित्सकों ने दी ट्रेनिंग, ऐसे कर सकते है बचाव

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज किसी भी बच्चे को यह चिंता करने की जरूरत नही है कि अब उनका क्या होगा, क्योंकि वह स्वयं बुआ के रूप में सभी के साथ खड़ी है। उनका प्रयास रहेगा कि कोरोना के प्रभावित हर बच्चे को इसका लाभ मिले, इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है और सभी को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी पालन करने को भी कहा गया है। कहा कि हमारे बच्चे हमारे कल का भविष्य है ऐसे में उनके भविष्य को लेकर वह गंभीर है और लगातार प्रयास कर रही है कि उनके भविष्य को और सुंदर कैसे बनाया जाए।

यह भी पढ़े : रायपुर कांग्रेस अधिवेशन : Sonia ने भावुक स्पीच में राजनीति से संन्यास लेने के दिए संकेत

 

इस अवसर पर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरि चंद्र सेमवाल,अपर सचिव/निदेशक महिला कल्याण प्रदीप रावत, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी सहित विभागीय अधिकारी और प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Chardham yatra 2023: इस बार यात्रियों व वाहन चालकों को करना होगा इन नियम-कायदों का पालन, पढें परिवहन विभाग के दिशा-निर्देश

Next Post

Health: तनाव व अनिद्रा (Stress and insomnia) को दूर करने को मनोचिकित्सकों ने दी ट्रेनिंग, ऐसे कर सकते है बचाव

तनाव व अनिद्रा (Stress and insomnia) को दूर करने को मनोचिकित्सकों ने दी ट्रेनिंग, ऐसे कर सकते है बचाव देहरादून/मुख्यधारा शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सभागार में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गेटकीपर्स ट्रेनिंग फॉर स्ट्रेस मैनेजमेंट एंड स्लीप डिसऑर्डर […]
IMG 20230225 WA0105

यह भी पढ़े