गजब : गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह (Hakam singh) बोले : हमारी सरकार 'कांग्रेस' के दबाव में कर रही है काम!!! STF ने उगलवाए कई राज - Mukhyadhara

गजब : गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह (Hakam singh) बोले : हमारी सरकार ‘कांग्रेस’ के दबाव में कर रही है काम!!! STF ने उगलवाए कई राज

admin
Screenshot 20220814 163155 Samsung Internet

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उत्तरकाशी जनपद के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह (Hakam singh) का गजब बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस के दबाव में काम कर रही है।

बताते चलें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को बीती रात्रि हिमाचल बॉर्डर से हिरासत में लिया गया जिसके बाद एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान जब मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि सरकार तो आपकी, यानी भाजपा की है। इस पर हाकम सिंह (Hakam singh) ने कहा कि सरकार तो हमारी है, किंतु यह सब कार्रवाई कांग्रेस के दबाव में की जा रही है। उन्हें इस संबंध में ज्यादा कुछ नहीं कहना है, क्योंकि जांच चल रही है, उसके बाद देखते हैं क्या होता है।

हाकम सिंह के रूप में यह 18वीं गिरफ्तारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में हाकम सिंह के रूप में यह 18 वीं गिरफ्तारी है।

STF से प्राप्त जानकरी के अनुसार 22 जुलाई 2022 को थाना रायपुर पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक आउट होने के मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की जा रही है, जिसमें स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अब तक पूर्व में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था।

STF की  विवेचना के दौरान अहम सबूतों के आधार पर तनुज शर्मा को एसटीएफ टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।

तनुज शर्मा से की गई पूछताछ एवं विवेचना के दौरान मिले अहम साक्ष्यों के आधार पर प्रश्न पत्र लीक कराने में मुख्य भूमिका हाकम सिंह रावत पुत्र केदार सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य जखोल की भूमिका प्रकाश में आई थी।

विवेचना के दौरान हाकम सिंह रावत की तलाश में एसटीएफ टीम रवाना हुई थी।

इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई थी कि हाकम सिंह रावत अपनी एक इनोवा से त्यूणी के रास्ते हिमाचल फरार हो रहा है। इसकी सूचना तुरंत बॉर्डर पर नाकेबंदी करवाई गई एवं स्थानीय पुलिस के माध्यम से त्यूणी आराकोट मार्ग पर रुकवा दिया गया, जिसे एसटीएफ टीम द्वारा अपने साथ पूछताछ के लिए देहरादून एसटीएफ कार्यालय लाया गया। जहां गहन पूछताछ करने के बाद साक्ष्यों के आधार पर हाकम सिंह को आज गिरफ्तार किया गया है।

प्रश्नपत्र लीक करवाने में है अहम भूमिका

हाकम सिंह जिला पंचायत सदस्य द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य जखोल एवं इससे पूर्व वर्ष 2008 से वर्ष 2013 तक ग्राम प्रधान लीवाड़ी रहा है।

वर्ष 2021 का स्नातक स्तरीय प्रश्नपत्र को लीक करवाने में इसकी अहम भूमिका थी।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में दी है जानकारी

हाकम सिंह ने पूछताछ में उत्तर प्रदेश के रहने वाले कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी दी है एवं उत्तर प्रदेश के धामपुर शहर में ही उसने अपने कई कैंडिडेट को ले जाकर यह प्रश्न पत्र याद करवाया था।

गिरफ्तार अभियुक्त तनुज शर्मा के घर पर भी करीब 20 से 22 लड़कों को यह प्रश्न पत्र परीक्षा से एक रात पहले भी याद करवाया गया था।

हाकम सिंह रावत 4 दिसंबर 2021 को कुछ छात्रों को दो वाहनों में लेकर धामपुर गया था, जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त तनुज शर्मा भी था।

हाकम सिंह रावत की गहन पूछताछ में कुछ अन्य के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

  • हाकम सिंह रावत पुत्र केदार सिंह रावत निवासी ग्राम लीवाड़ी पोस्ट फीताड़ी तहसील मोरी उत्तरकाशी

STF ने ऐसे अभ्यार्थियों को आगाह किया है कि जो अनुचित साधनों से एग्जाम को क्लियर किया है, वे स्वयं  सामने आकर बयान दर्ज करायें अन्यथा जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

 

यह भी पढें : अच्छी खबर : उत्तराखंड वन विभाग के ये अधिकारी / कर्मचारी होंगे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित। वन मुख्यालय ने की सूची जारी (Uttarakhand Forest Department)

 

Next Post

ब्रेकिंग: पेपर लीक मामले में गिरफ्तार जि.पं. सदस्य हाकम सिंह (Hakam singh) भाजपा से 6 वर्ष के लिए निष्कासित

हाकम सिंह (Hakam singh) भाजपा से निष्कासित देहरादून/मुख्यधारा भाजपा ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य और अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले मे आरोपी हाकम सिंह (Hakam singh) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री […]
IMG 20220814 WA0058

यह भी पढ़े