Video: हरीश रावत बोले: हरक सिंह मेरे छोटे भाई तो कांग्रेस के इस नेता ने कहा, यहां से चुनाव लड़ाएंगे तो जला दूंगा अपना चेहरा - Mukhyadhara

Video: हरीश रावत बोले: हरक सिंह मेरे छोटे भाई तो कांग्रेस के इस नेता ने कहा, यहां से चुनाव लड़ाएंगे तो जला दूंगा अपना चेहरा

admin
images 70

मुख्यधारा/देहरादून 

उत्तराखंडियत के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हरीश रावत ने आखिरकार आज कह ही दिया कि हरक सिंह रावत मेरे छोटे भाई हैं। इसी के साथ माना जा रहा है कि हरक की जल्द कांग्रेस परिवार में वापसी हो जाएगी। हालांकि उनके कांग्रेस में आने से पहले ही उनका विरोध करने वालों की तादाद भी बढ़ गई है। डोईवाला सीट पर हरक सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर तो यहां तक कह दिया गया है कि यदि वहां से हरक को चुनाव लड़ाया जाता है तो चुनाव वाले दिन वे अपना चेहरा जला देंगे।

उत्तराखंड में हरक सिंह रावत को भाजपा सरकार द्वारा मंत्रिमंडल से बर्खास्त करते और पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित करने के बाद सियासी पारा उछाल मार रहा है। बावजूद इसके अभी तक हरक की कांग्रेस में घरवापसी नहीं हो सकी है।

इस सबके बीच हरीश रावत का बयान आया है कि हरक सिंह मेरे छोटे भाई हैं और कभी-कभी छोटों को माफ करना पड़ता है। हरीश के इस नर्म बयान के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि हरक सिंह की एक-दो दिनों के भीतर कांग्रेस में जॉइनिंग हो सकती है, किंतु जैसे ही हरक की कांग्रेस में घरवापसी की बातें मजबूत होती जा रही हैं, वैसे-वैसे कांग्रेसियों के दिलों की धड़कन भी हरक सिंह के खौफ से बढ़ने लगी हैं।

आज डोईवाला सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेता एसपी सिंह का ऐसा बयान आया है कि जिसने कांग्रेसियों समेत आमजन को भी सोचने को मजबूर कर दिया है। एसी सिंह ने बगैर किसी के नाम लिए बिना उनको चरित्रहीन करार दिया। एसपी सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे कई चरित्रवान लोगों को छोड़कर यदि किसी बाहरी चरित्रहीन व्यक्ति को डोईवाला सीट पर टिकट थमाया गया तो वह नामांकन के दिन अपना चेहरा जला देंगे।

देखें  वीडियो

इसके अलावा कई अन्य सीटों पर भी हरक सिंह का भारी विरोध चल रहा है।

बताते चलें कि पिछले दिनों भाजपा में रहते हुए उनका केदारनाथ सीट पर भाजपाइयों ने जब विरोध किया तो हरक सिंह का बयान आया था कि वह कोई पाकिस्तानी या चाइनीज नहीं हैं, जो वे किसी नई सीट पर चुनाव नहीं लड़ सकते। वह देश के नागरिक हैं और उत्तराखंडी हैं, ऐसे में उनका भी अधिकार है कि वह किसी भी सीट से चुनाव में ताल ठोक सकते हैं।

बहरहाल, अब हरक सिंह की कांग्रेस में कब तक एंट्री होती है और उसके बाद उनका अगला अगला राजनैतिक कदम क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी!

Breaking: उत्तराखंड में अब ऐसे करेंगे बच्चे पढ़ाई। शिक्षण संस्थानों के संचालन को लेकर नया आदेश जारी। पढ़ें पूरी डिटेल

 

यह भी पढें: सावधान उत्तराखंड: बेकाबू कोरोना, आफत में जान। आज 4482 नए मामले व 6 की मौत

 

यह भी पढें: …तो राजनैतिक भंवर में फंसी हरक सिंह की आगे की राजनैतिक राह! इस ‘ब्रह्मास्त्र’ से ऊंचा उठ सकता है कद!

 

यह भी पढें: Breaking: प्रदेश में 22 जनवरी तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों व रोड शो पर प्रतिबंध

 

यह भी पढें: विधानसभा चुनाव: पौड़ी के पांच सीएम व यमकेश्वर के चार भाजपा विधायक भी नहीं बना पाए सिंगटाली पुल। भुगतना पड़ेगा खामियाजा!

 

यह भी पढें: सियासत : हरक सिंह का हौव्वा!

 

यह भी पढें: …तो भाजपा के एक दर्जन विधायकों के कटेंगे टिकट! रिपोर्ट कार्ड में फिसड्डी विधायकों के मन में धुकधुकी

Next Post

...तो यमकेश्वर में 2017 जैसी गलती दोहराने जा रही कांग्रेस!

मुख्यधारा/यमकेश्वर विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, गहमागहमी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर पाई है। अलबत्ता आम आदमी पार्टी व उत्तराखंड क्रांति दल अधिसंख्य […]
images 72

यह भी पढ़े