गुजरात में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने सीएम पद की ली शपथ, पीएम मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री रहे मौजूद - Mukhyadhara

गुजरात में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने सीएम पद की ली शपथ, पीएम मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री रहे मौजूद

admin
modi 1

गुजरात में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने सीएम पद की ली शपथ, पीएम मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री रहे मौजूद

मुख्यधारा डेस्क 

गुजरात में भूपेंद्र पटेल दूसरी बार मुख्यमंत्री बन गए हैं। आज दोपहर 2 बजे गांधीनगर सचिवालय के हेलीपैड ग्राउंड में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 62 वर्षीय भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। ‌

भूपेंद्र पटेल के बाद 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें आठ कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और छह राज्यमंत्री हैं। सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ-साथ बीजेपी विधायक कनू भाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल और बलवंत सिंह राजपूत ने मंत्रिमंडल सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की है।

वहीं विधायक हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली। कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बावरिया ने भी मंत्रिमंडल सदस्य के तौर पर शपथ ली।

यह भी पढ़े : Uttarakhand : आपदा जोखिमों से बचाव को लेकर वेदर नेटवर्क स्टेशनों की स्थापना व रियल टाइम वेदर इन्फॉर्मर सिस्टम के विकास को बढ़ाया ‘MOU’

परसोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी, बच्चूभाई खाबाद, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भूपेंद्र भाई पटेल जी को बहुत-बहुत बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने मंत्री के रूप में शपथ ली। यह एक ऊर्जावान टीम है जो गुजरात को और भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को मंत्रियों की इस लिस्ट में जगह नहीं मिली।

यह भी पढ़े : 3 राज्यों की सरकारों ने जारी किया अलर्ट, मौसम विभाग (weather department) ने तेज हवाएं और भारी बारिश की जताई संभावना

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला जैसे दिग्गज नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा समेत बीजेपी शासित राज्यों के 12 से ज्यादा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इसके अलावा 5 राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री, 7 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री भी पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे।

Next Post

ब्रेकिंग : ‘बिल लाओ ईनाम पाओ’ के अंतर्गत प्रथम मासिक लकी ड्रॉ की वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) ने की घोषणा

ब्रेकिंग : ‘बिल लाओ ईनाम पाओ’ के अंतर्गत प्रथम मासिक लकी ड्रॉ की वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) ने की घोषणा देहरादून/मुख्यधारा वित्त मंत्री  प्रेम चंद अग्रवाल ने सोमवार को राज्य कर मुख्यालय, रिंग रोड, देहरादून में राज्य कर […]
image 2 1

यह भी पढ़े