Header banner

Atlética-2023: एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में एटलीटिका-2023 का आगाज

admin
IMG 20230227 WA0003

Atlética-2023: एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में एटलीटिका-2023 का आगाज

  • उदघाटन कार्यक्रम में मेडिकल छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने जमाया रंग
  • बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में लवीश, बालिका वर्ग में ध्रुती देवपा और फेकल्टी वर्ग में डॉ. संजीव कुमार चमके
  • बालिका क्रिकेट में स्तुति को वुमैन ऑफ दि मैच चुना गया
  • तीन दिनों तक चलने वाले आयोजन में 600 से अधिक छात्र-छात्राएं करेंगे प्रतिभाग

देहरादून/मुख्यधारा

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज (एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एटलीटिका-2023 का सोमवार को भव्य प्रस्तुतियों के बीच आगाज हुआ।

मेडिकल छात्र-छात्राओं की अगुवाई में स्पोर्ट्स प्रतिभागियों ने आकर्षक मार्च-पास किया. तीन दिनों तक चलने वाले एटलीटिका-2023 खेलकूद प्रतियोगिता में 600 से अधिक छात्र-छात्राएं व फेकल्टी सदस्य अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे।

IMG 20230227 WA0005

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी खिलाड़ियों, कार्यक्रम के आयोजन सदस्यों, फेकल्टी, स्टाफ व छात्र-छात्राओं को सफल आयोजन की शुभकमानाएं दीं।

सोमवार को एटलीटिका-2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. राणा ने किया। श्री गुरु राम राय इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल. एंड हेल्थ साइंसेज के खेल मैदान पर एमबीबीएस छात्रा स्तुति पैन्यूली व जैनुल अबदिन ने खेल मशाल जलाकर प्रज्जवलित की।

मुख्य अतिथि डॉ एस.के राणा, डॉ. यू.एस. रावत, कुलपति, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व डॉ अजय कुमार खण्डूडी, कुलसचिव, एसजीआरआर विश्ववि़द्यालय व डॉ यशबीर दीवान, प्राचार्य एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज ने परेड की सलामी ली।

प्राचार्य डॉ यशबीर दीवान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के सभी फेकल्टी सदस्य डॉ एस.के. राणा के बहुमूल्य योगदान को सदैव याद रखेंगे।

पुरुष फेकल्टी 100 मीटर की दौड में डॉ संजीव कुमार अव्वल रहे, महिला फेकल्टी 100 मीटर की दौड में डॉ शालू बाबा अव्वल रहीं। बालक वर्ग में लवीश कटारिया, शिवम रणाकोटी, प्रद्यूमन कौशिक, आयुष उनियाल, रूदाक्ष व कार्तिल भदूला ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

IMG 20230227 WA0004

बालक वर्ग 800 मीटर दौड में आनस अहमद ने खिताबी जीत दर्ज की। बालिका वर्ग क्रिकेट का फाइनल एमबीबीएस-2019 बैच ने जीता। 2019 बैच की कप्तान स्तुति पैन्युली को वूमैन ऑफ दि मैच चुना गया। गोला फैंक बालिका वर्ग का खिताब प्रियान्वी व बालक वर्ग का खिताब तारिक जोत सहगल के नाम रहा।

इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ पुनीत ओहरी, उप प्राचार्य डॉ. उत्कर्ष शर्मा, उप प्राचार्य डॉ ललित कुमार वार्ष्णेय, डॉ एम.ए.बेग, चेयरमैन स्पोट्स कमेटी, डॉ आर.के वर्मा, डॉ देव सिंह जंगपांगी, डॉ मधुलता राणा, डॉ संजय साधू, डॉ मनाली, निधि शर्मा, डॉ वाणी शर्मा, डॉ शाह आलम, डॉ रणधीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Next Post

D.El.Ed. entrance exam: उत्तराखंड में डीएलएड (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा 20 मई को, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च

D.El.Ed. entrance exam : उत्तराखंड में डीएलएड की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, विज्ञप्ति जारी, 20 मई को प्रवेश परीक्षा देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में डीएलएड की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा […]
InCollage 20230228 101633765

यह भी पढ़े