Header banner

बड़ी खबर : उत्तराखंड में अब ये भर्ती परीक्षा हुई निरस्त (recruitment exam has been canceled), अप्रैल में दोबारा जारी होगा विज्ञापन

admin

बड़ी खबर : उत्तराखंड में अब ये भर्ती परीक्षा हुई निरस्त (recruitment exam has been canceled), अप्रैल में दोबारा जारी होगा विज्ञापन

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में एक और भर्ती परीक्षा का साक्षात्कार को निरस्त कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अनुचित साधनों से परीक्षा देने की एसआईटी ने पुष्टि की थी। जिसके बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की शुचिता को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2021 के साक्षात्कार को निरस्त कर दिया है। अब इस भर्ती के लिए आगामी अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में विज्ञापन जारी किया जाएगा।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून में पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले, (Transfer of police sub-inspectors) देखें सूची

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार के प्रभारी सचिव अवधेश कुमार सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार विज्ञापन संख्या A-3/E-4/2021-22 दिनांक 26 नवम्बर, 2021 के द्वारा उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा 2021 का विज्ञापन प्रकाशित करते हुए उक्त के सापेक्ष 07 से 10 मई, 2022 को आयोजित लिखित प्रकृति (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा का परिणाम  31.08.2022 को घोषित किया गया था।

यह भी पढें : कार्रवाई: उत्तराखंड में इस योजना का गलत तरीके से ले रहे थे लाभ, अब झेलेंगे मुकदमा, विभागीय अधिकारी भी नपेंगे (Nanda-Gaura)

 

2. प्रश्नगत परीक्षा के संबंध में एस.आई.टी. (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) द्वारा कतिपय अभ्यर्थियों के अनुचित साधनों से परीक्षा देने की पुष्टि की सूचना लोक सेवा आयोग कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी है। परीक्षा की गोपनीयता एवं शुचिता के दृष्टिगत आयोग द्वारा सम्यक विचारोपरान्त ‘उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा 2021 के विज्ञापन संख्या A-3/E-4/2021-22 दिनांक 26 नवम्बर, 2021 तथा तत्संबंधी आयोजित लिखित प्रकृति (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा तथा उक्त के सापेक्ष अद्यतन आहूत किए गये साक्षात्कार को निरस्त किया जाता है।

यह भी पढें : बड़ी खबर: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पिता पर यौन शोषण समेत कई आरोप लगाए, दर्द किया बयां

3. इस संबंध में उत्तराखण्ड शासन के विभिन्न विभागों से प्राप्त होने वाले अधियाचनों एवं संगत सेवानियमावलियों के अनुक्रम में सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता का नवीन विज्ञापन माह अप्रैल, 2023 के द्वितीय सप्ताह तक प्रकाशित किया जाना एवं उक्त के सापेक्ष लिखित प्रकृति ( वस्तुनिष्ठ प्रकार ) परीक्षा का आयोजन माह अगस्त, 2023 के अंतिम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है।

यह भी पढें : Alert: देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस तेजी के साथ पसार रहा पैर, 2 मरीजों की मौत, कोविड जैसे ही लक्षण, जानिए कैसे फैलता है और बचाव

4. नवीन विज्ञापन में शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुक्रम में साक्षात्कार की व्यवस्था को समाप्त किया जायेगा तथा पूर्व की उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा- 2021 मे सम्मिलित हुए ऐसे अभ्यर्थियों को, जो नवीन विज्ञापन की आयु निर्धारण तिथि के अनुसार अधिवयस्क हो रहे हैं, को उच्चतम आयु सीमा में छूट देने का प्रस्ताव शासन को संदर्भित किया जा रहा है।

यह भी पढें : Jhandeji Mela: श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगतों को दिया दर्शन व आशीर्वाद, जानिए झण्डे जी मेले का इतिहास व ‘देहरादून’ नाम पड़ने का कारण

उक्त के अतिरिक्त कनिष्ठ अभियन्ता के नवीन विज्ञापन के सापेक्ष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रस्ताव भी शासन को संदर्भित किया जा रहा है। नवीन विज्ञापन के संबंध में सूचना दैनिक समाचार पत्रों तथा आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रकाशित की जायेगी।

Screenshot 20230310 193837 Samsung Notes

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग के विभिन्न स्तरों पर हुए अटैचमेंट निरस्त (Attachments canceled), आदेश जारी

ब्रेकिंग: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग के विभिन्न स्तरों पर हुए अटैचमेंट निरस्त (Attachments canceled), आदेश जारी देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यरत प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक / शिक्षकों व कार्मिकों के विभिन्न स्तरों पर हुए अटैचमेंट को निरस्त कर […]

यह भी पढ़े