Header banner

ब्रेकिंग: यहां पुलिस उप निरीक्षकों के हुए बंपर तबादले (Transfers of Sub-inspectors), देखें सूची

admin

ब्रेकिंग: यहां पुलिस उप निरीक्षकों के हुए बंपर तबादले (Transfers of Sub-inspectors), देखें सूची

हल्द्वानी/मुख्यधारा

कुमाऊं मंडल में कई निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल डॉo नीलेश आनंद भरणे द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।

आदेश के अनुसार निम्न निरीक्षक ना०पु०/उ०निoनाoपुo का स्थानान्तरित नीति में नीतिमें निहित प्राविधानों के अधीन ग्रीष्मकालीन स्थानान्तरण वर्ष 2021-2022 के अंतर्गत उनके नाम के सम्मुख अंकित जनपदों में स्थानान्तरण करने के उपरान्त इनके द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों में विचारोपरान्त 06 माह के लिए स्थानांतण आदेश रोके गये थे, को तत्काल प्रभाव से उनके स्थानान्तरित जनपदों के लिए रवाना किये जाने की तिथि 01-04-2023 नियत की जाती है। सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया जाता है कि इन निरीक्षक ना०पु०/उoनि०ना०पु० को स्थानान्तरित जनपदों हेतु निर्धारित तिथि को रवाना कर अनुपालन आय एम कार्यालय के उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

देखें स्थानान्तरण सूची

IMG 20230317 WA0042 1

इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि स्थानान्तरित किसी भी कार्मिक द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन पर तब तक विचार नहीं किया जायेगा, जब तक उक्त कार्मिक द्वारा अपने नवनियुक्ति जनपद में अपना आगमन न करा ले। नवनियुक्त जनपद में आगमन करने के उपरान्त ही इनके द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर विचार किया जायेगा। यदि किसी अधि/ कर्म. का नाम उक्त सूची में छूट गया हो तो उसको भी निर्धारित तिथि को रवाना किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) का मामला नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नियम 58 के तहत सदन में उठाया

Next Post

Weather alert: उत्तराखंड में अगले पांच दिन बारिश व बर्फवारी की चेतावनी, राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश से बढी ठंड

Weather alert: उत्तराखंड में अगले पांच दिन बारिश व बर्फवारी की चेतावनी देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में अगले पांच दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश व बर्फवारी की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के […]

यह भी पढ़े