कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, देखें लिस्ट
मुख्यधारा डेस्क
दक्षिण के राज्य कर्नाटक में संभावित मई महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर पहुंच रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री कई विकास योजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी के कर्नाटक पहुंचने से पहले कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कनकपुरा से प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार चुनाव लड़ेंगे। वहीं वरुणा से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को टिकट दी गई है।
बता दें कि सिद्धारमैया को उनके बेटे की सीट से टिकट मिला है, जबकि वो कोलार से चुनाव लड़ना चाहते थे। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक का भी नाम है। वह चितापुर से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ एमबी पाटिल को बाबलेश्वर, दिनेश गुंडुराव को गांधीनगर, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल एमएलसी पुत्तन्ना को राजाजीनगर और पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा को देवनहल्ली से कांग्रेस का टिकट मिला है।
वहीं दूसरी ओर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक की यात्रा करेंगे जो इस साल राज्य की उनकी सातवीं यात्रा होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री अलग-अलग आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और भारतीय जनता पार्टी की ओर से अयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। आगामी कुछ दिनों में चुनाव आयोग की ओर से राज्य में मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा करने की उम्मीद है।
पीएम मोदी चिक्कबल्लापुर में ‘श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च’ का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद में वह बेंगलुरु मेट्रो की कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन के लिए व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) का उद्घाटन करेंगे और ट्रेन में सवारी भी करेंगे। इसके बाद वह दावणगेरे के जिला मुख्यालय शहर जाएंगे और बीजेपी की ‘विजय संकल्प यात्रा’ के समापन के उपलक्ष्य में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।