दु:खद: आकाशीय बिजली गिरने से डुंडा ब्लॉक में सैकड़ों भेड़ बकरियों की मौत (Hundreds of sheep and goats died in Dunda block), लाखों का नुकसान, देखें हृदय विदारक वीडियो
नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद से बड़ी हृदय विदारक घटना सामने आ रही है। जहां बीती रात्रि डुंडा ब्लॉक में आकाशीय बिजली गिरने से 350 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद भेड़पालक को लाखों का नुकसान हो गया है।
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 9 बजे अचानक मौसम खराब होने के दौरान
विकासखंड डुंडा के खट्टूखाल गांव के समीप मथानाऊ तोक के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 350 बकरियों की मौत हो गई।
Video
ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी है। प्रशासन का कहना है कि रविवार को प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी।
बताते चलें कि बार्सू क्षेत्र के ग्रामीणों की बकरियां ग्रीष्म काल शुरु होते ही मैदान से पहाड़ी क्षेत्र की ओर आ रही थी। ग्रामीण रामभगत सिंह, प्रथम सिंह और संजीव सिंह की करीब 1000-1200 बकरियां मैदानी क्षेत्रों के जंगलों से पहाड़ी क्षेत्रों में आ रही थी।
शनिवार रात को वह डुंडा के खट्टूखाल के समीप मथानाऊ तोक में पहुंचे थे। जहां रात करीब नौ बजे अचानक मौसम खराब होने के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से लगभग 350 बकरियां जलकर मर गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख विनीता रावत को दी। ब्लाक प्रमुख विनीता रावत ने घटना से जिलाधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन विभाग को अवगत कराया।
तहसीलदार डुंडा प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से बकरियों के मरने की सूचना मिली है।
रविवार सुबह क्षति का आंकलन व मौत के कारणों की जानकारी के लिए प्रशासन व पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी।