दर्दनाक हादसा: त्यूनी क्षेत्र के एक घर में भीषण आग लगने से तीन बहिनों ने खोए अपने 4 मासूम बच्चे (Fire in a house in Tuni area), शोक की लहर
नीरज उत्तराखंडी/त्यूनी
त्यूनी तहसील मुख्यालय क्षेत्र के एक बहुमंजिले आवासीय भवन पर लगी भीषण आग में 4 मासूम बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना त्यूनी अंतर्गत टौंस नदी के बाएं छोर पर लौह सेतु के समीप स्थित सूरत राम जोशी ग्राम मुन्धोल स्याणा पट्टी देवघार एवं सेवानिवृत्त एसडीआई के बहुमंजिला आवास पर भीषण आग लग गई है।
बताया गया कि त्यूनी अग्निशमन दल आग बुझाने में नाकाम रहा, जिससे जनता में आक्रोश है।
इस अग्निकांड में झुलस कर 4 बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में गम एवं मातम का माहौल है।
बताया गया कि इस भीषण अग्निकांड में तीन बहिनों ने अपने 4 बच्चे खो दिए है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग से बचाने के प्रयास में महिला भी झुलस गई, किंतु वह एक बालक बचाने में सफल रही। घायल महिला व बालक को रोहडू अस्पताल में रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार पडोसी हिमाचल प्रशासन की त्वरित आपदा सेवा से उत्तराखंड प्रशासन को भी सीख व सबक लेने की दरकार है। त्यूनी तहसील मुख्यालय में आधुनिक संसाधनों से लैस अग्नि शमन दल की उचित व्यवस्था करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
क्षेत्रवासी इस बात को लेकर खासे आक्रोशित दिखाई दिए कि उतराखण्ड सरकार, तहसील व जिला प्रशासन ने यहां पूर्व में घटित भीषण अग्नि कांड से भी कोई सबक नहीं लिया। इस आपात स्थिति में हिमाचल प्रदेश के रोहडू अग्नि शमन दल ने तत्काल त्यूनी पहुंच कर आग बुझाकर पड़ोसी राज्य का धर्म निभाया है।