Header banner

उत्तराखंड के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारा उद्देश्य: सीएम धामी (CM Dhami)

admin
dhami 1

उत्तराखंड के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारा उद्देश्य: सीएम धामी (CM Dhami)

हमारे युवा स्वरोजगार अपनाकर बनें रोजगार देने वाले

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे स्वरोजगार की ओर ध्यान देकर रोजगार देने वाले बनें। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सीमित हैं अतः युवाओं को स्वरोजगार के प्रति ध्यान देना होगा। राज्य सरकार इस दिशा में युवाओं के साथ खड़ी है तथा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रयासरत है।

dhami 2

यह भी पढें : आखिरी मौका : आधार से पैन कार्ड (Adhar PAN link) को लिंक नहीं कराया तो पड़ सकता है भारी, 30 जून की डेडलाइन

शुक्रवार को सायं उत्तरांचल विश्वविद्यालय परिसर में एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा युवाओं के हित में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवा भविष्य के कर्णधार हैं युवाओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये संकल्पित होना हेगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में वे भी सहयोगी बनें। प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो इसके लिये हमारे प्रयास निरंतर जारी हैं।

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखंड के एक ऐसे डीएम (DM), जो प्रशासनिक दायित्वों के साथ ही डॉक्टर का फर्ज भी कर रहे अदा

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के हित में विभिन्न विभागों की स्वरोजगार परक नीतियां बनायी गई हैं हमारा प्रयास अपने युवाओं की क्षमता का उपयोग राज्य हित में किये जाने का है। इस अवसर पर प्रदेश के युवा लोग गायकों ने गीत संगीत की अनेक प्रस्तुतियां दी। मुख्यमंत्री ने गायक जुबिन नौटियाल के साथ उत्तराखण्ड के सदाबहार गीत बेडू पाको बारा मासा भी गाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के लिए समर्पित सरकार है। हमने भर्ती माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। हमारे युवाओं के साथ कोई धोखा करने की सोचे भी नहीं, इसके लिये हमने देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया है। पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता से परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। तीन परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है जिसमें तीन लाख युवा सम्मिलित हुए है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: त्यूनी अग्निकांड (Tuni fire) में मृतकों के परिजनों को सीएम धामी ने की दो-दो लाख सहायता राशि की घोषणा, लापरवाही पर नायब तहसीलदार सस्पेंड

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार लोक भाषाओं व लोक साहित्य में कुमाउनी, गढ़वाली, अन्य उत्तराखण्ड की बोलियों व उपबोलियों, पंजाबी एवं उर्दू में दीर्घकालीन उत्कृष्ट साहित्य सृजन व अनवरत साहित्य सेवा तथा हिन्दी में उत्कृष्ट रचना कथा साहित्य व अन्य गद्य विधाओं के लिए प्रतिवर्ष उत्तराखण्ड साहित्य गौरव सम्मान प्रदान किया जायेगा। गढ़वाली, कुमाउनी व जौनसारी तीन लोक भाषाओं तथा हिन्दी भाषा में 4 नवोदित उदयीमान लेखकों को प्रतिवर्ष सम्मानित भी किये जाने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने चुनावों से पहले समान नागरिक संहिता का वायदा किया था और जनता जनार्दन से हमें भरपूर आशीर्वाद भी मिला। समान नागरिक संहिता के लिये गठित समिति जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों, संस्थाओं, आमजन आदि से सुझाव लेकर ड्राफ्ट तैयार कर रही है। जबरन या प्रलोभन से धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के लिये हमारी सरकार ने उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक पारित किया है।

यह भी पढें : दर्दनाक हादसा (Video): त्यूनी क्षेत्र के एक घर में भीषण आग लगने से तीन बहिनों ने खोए अपने 4 मासूम बच्चे (Fire in a house in Tuni area), शोक की लहर,

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिये सख्त कार्यवाही की जा रही है तथा सरकारी भूमि पर होने वाले किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को अविलम्ब हटाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

Next Post

गुड न्यूज: चौबट्टाखाल विधानसभा (Chaubattakhal Assembly) को 129 करोड़ 11 लाख 74 हजार की 22 योजनाओं की सौगात, सीएम व महाराज ने किया लोकार्पण/शिलान्यास

गुड न्यूज: चौबट्टाखाल विधानसभा (Chaubattakhal Assembly) को 129 करोड़ 11 लाख 74 हजार की 22 योजनाओं की सौगात, सीएम व महाराज ने किया लोकार्पण/शिलान्यास धनराशि 9159.04 लाख रुपये से 11 योजनाओं का किया गया शिलान्यास धनराशि 3752.70 लाख रुपये से […]
p 1 3

यह भी पढ़े