आखिरी मौका : आधार से पैन कार्ड (Adhar PAN link) को लिंक नहीं कराया तो पड़ सकता है भारी, 30 जून की डेडलाइन - Mukhyadhara

आखिरी मौका : आधार से पैन कार्ड (Adhar PAN link) को लिंक नहीं कराया तो पड़ सकता है भारी, 30 जून की डेडलाइन

admin
pan 1

आखिरी मौका : आधार से पैन कार्ड (Adhar PAN link) को लिंक नहीं कराया तो पड़ सकता है भारी, 30 जून की डेडलाइन

मुख्यधारा डेस्क

अगर आपने 31 मार्च की डेडलाइन पार होने के बाद भी अभी तक अपना आधार और पैन कार्ड लिंक नहीं कराया है और अब 30 जून की अगली डेडलाइन का इंतजार कर रहे हैं, तो यह आपकी जेब पर भी भारी पड़ सकता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को पैन से आधार को लिंक करने में देरी पर लग रहे जुर्माने का बचाव किया है। आधार से पैन की लिकिंग 31 मार्च 2022 तक मुफ्त था उसके बाद 1 अप्रैल 2022 से उस पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया। जिसे जुलाई महीने में बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया।

यह भी पढें : दर्दनाक हादसा (Video): त्यूनी क्षेत्र के एक घर में भीषण आग लगने से तीन बहिनों ने खोए अपने 4 मासूम बच्चे (Fire in a house in Tuni area), शोक की लहर,

फिलहाल स्थिति यह है कि अगर 30 जून 2023 आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं किया गया तो वह निष्क्रिय हो जाएगा। गुरुवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आधार से पैन को लिंक कराने के लिए पूर्व में काफी समय दिया गया था।

आधार से पैन को अब तक लिंक हो जाना चाहिए था। जिन लोगों ने ऐसा अब तक नहीं कराया है उन्हें तत्काल ऐसा करा लेना चाहिए। अगर वर्तमान में तय समयसीमा समाप्त हो जाती है तो जुर्माने में और इजाफा किया जाएगा।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) में आज फिर जारी हुए नए आदेश, आप भी पढें

वित्त मंत्रालय की ओर से बीते 28 मार्च को जारी एक बयान के अनुसार टीडीएस और टीसीएस से जुड़ी परेशानियों से बचने के लिए हर व्यक्ति को अपना आधार पैन कार्ड के साथ हर हाल में लिंक करवा लेना चाहिए।

अगर लोगों ने ऐसा नहीं किया तो उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा और उन्हें टीडीएस और टीसीएस का क्लेम हासिल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बयान के अनुसार इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत जिन लोगों के नाम 1 जुलाई, 2017 की तारीख तक पैनकार्ड जारी हैं और वे आधार कार्ड के पात्र हैं उन्हें 31 मार्च 2023 तक हर हाल में आधार और पैन को लिंक करवा लेना चाहिए।

यह भी पढें : दु:खद (Tuni fire) : उत्तराखंड में एक घर में आग लगने से चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा, देखें वीडियो

फिलहाल आधार से पैन को लिंक करने की अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।

Next Post

ब्रेकिंग: त्यूनी अग्निकांड (Tuni fire) में मृतकों के परिजनों को सीएम धामी ने की दो-दो लाख सहायता राशि की घोषणा, लापरवाही पर नायब तहसीलदार सस्पेंड

ब्रेकिंग: त्यूनी अग्निकांड (Tuni fire) में मृतकों के परिजनों को सीएम धामी ने की दो-दो लाख सहायता राशि की घोषणा, लापरवाही पर नायब तहसीलदार सस्पेंड घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश तहसीलदार त्यूनी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश अग्निशमन विभाग […]
breaking 1

यह भी पढ़े