जेलर फिल्म रिलीज : तमिलनाडु-कर्नाटक समेत देशभर में छाया रजनीकांत (Rajinikanth) का जादू, सिनेमाघरों के बाहर उत्सव जैसा माहौल - Mukhyadhara

जेलर फिल्म रिलीज : तमिलनाडु-कर्नाटक समेत देशभर में छाया रजनीकांत (Rajinikanth) का जादू, सिनेमाघरों के बाहर उत्सव जैसा माहौल

admin
j 2 1

जेलर फिल्म रिलीज : तमिलनाडु-कर्नाटक समेत देशभर में छाया रजनीकांत (Rajinikanth) का जादू, सिनेमाघरों के बाहर उत्सव जैसा माहौल

मुख्यधारा डेस्क

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की जब-जब कोई नई फिल्म रिलीज होती है तब साउथ के साथ पूरे देश भर में उत्सव का माहौल बन जाता है। 73 साल की आयु में भी रजनीकांत का जादू करोड़ प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलता है।

 

रजनीकांत की फिल्म को लेकर तमिलनाडु कर्नाटक में कई दिनों से फैंस इंतजार भी करते हैं। बता दें कि सिनेमा प्रशंसकों के लिए आज और कल बहुत ही खास है। आज पूरे देश भर में सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म जेलर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

वहीं कल यानी शुक्रवार को सनी देओल, अमीषा पटेल गदर-2 और अक्षय कुमार की ओएमजी-2 रिलीज होने जा रही है। बात करते हैं रजनीकांत की रिलीज हुई जेलर फिल्म को लेकर।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: भारी वर्षा (Heavy rain) के अलर्ट पर चमोली जनपद चौकन्ना, यहां 10 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र

रजनीकांत की फिल्म जेलर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए सुपरस्टार दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं । नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, योगी बाबू, जैकी श्रॉफ, मोहनलाल, विनायकन जैसे स्टार्स हैं। फिल्म जेलर ब्लैक कॉमेडी एक्शन फिल्म है।‌

j 1 1

 

रजनीकांत सख्त जेलर के रोल में हैं। फैंस की एक्साइटमेंट का अंदाजा मूवी की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से मिलता है। जेलर ने इंडिया में 14.18 करोड़ की प्री-बुकिंग कर बड़ी सफलता पाई है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच वही दीवानगी देखी जा रही है जो कि रजनीकांत की अन्य फिल्मों के लिए रहती है।

भारत ही नहीं, विदेशों में भी रजनीकांत की इस फिल्म के लिए भारी क्रेज है। अनुमान है कि जेलर अमेरिका में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन जाएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक एडवांस बुकिंग में ही जेलर ने दुनियाभर से 122 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

यह भी पढें : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) ने की लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमर्यादित इशारा करने वाली घटना की निंदा

रजनीकांत की फिल्म का दुनियाभर में जो क्रेज है उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 11 अगस्त को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में गदर-2 और ओएमजी-2 भी रिलीज हो रही हैं, लेकिन जेलर की एडवांस बुकिंग इन दोनों फिल्मों से कई गुना ज्यादा है।

जेलर फिल्म की रिलीज को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक में आज छुट्टी घोषित की गई

चेन्नई में सुबह से ही थिएटर के बाहर रजनीकांत के फैन जमा हो गए हैं, उनके बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं। कोई उन कटआउट को दूध से नहला रहा है तो कोई आरती उतार रहा है, पटाखे जलाए जा रहे हैं, फैंस डांस कर रहे हैं। थिएटर्स के बाहर एकदम त्योहार जैसा माहौल है।

जेलर की रिलीज के दिन चेन्नई और बेंगलुरु के दफ्तरों में आज को फिल्म देखने के लिए छुट्टी दे दी गई है। इतना ही नहीं कई ऑफिसों में स्टाफ को जेलर के फ्री टिकट्स भी दिए गए हैं। रजनीकांत की फिल्म मुख्य रूप से तमिल में बनाई गई है, लेकिन इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया गया है साथ ही अन्य साउथ इंडियन भाषाओं में भी यह फिल्म रिलीज की गई है। खासकर तमिलनाडु में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है, तमिलनाडु के 900 थिएटर में जेलर को रिलीज किया जा रहा है।

यह भी पढें : उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami government) ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 आईएएस और 50 पीसीएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जेलर की पहले दिन की कमाई कितनी होती है। वहीं दूसरी ओर कर रिलीज होने वाली है सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 की एडवांस बुकिंग ने सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में पठान की एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

ट्रेड एक्सपर्ट सुमित काडेल के मुताबिक टियर बी और टियर सी शहरों के सिंगल स्क्रीन थिएटर में फर्स्ट डे शो के लिए हुई एडवांस बुकिंग पठान से भी ज्यादा है। फिल्म में तारा सिंह का ट्रक, उड़ जा काले कावां जैसा गाना और ढाई किलो के हाथ के आईकॉनिक डायलॉग का अट्रैक्शन अब भी बरकरार है।

वहीं, शाहरुख खान की फिल्म पठान को मेट्रो सिटीज से अच्छी एडवांस बुकिंग मिली थी।

यह भी पढें : IAS PCS transfer in Uttarakhand: उत्तराखंड में एक आईएएस सहित पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले, नवनीत पांडे बने DM चंपावत, देखें सूची

Next Post

उत्तराखंड में अलर्ट : इन जिलों में 10 से 14 अगस्त तक भारी से अत्यंत भारी वर्षा (very heavy rainfall) की चेतावनी, आपातकालीन केन्द्र देहरादून ने जारी किए ये निर्देश

उत्तराखंड में अलर्ट : इन जिलों में 10 से 14 अगस्त तक भारी से अत्यंत भारी वर्षा (very heavy rainfall) की चेतावनी, आपातकालीन केन्द्र देहरादून ने जारी किए ये निर्देश देहरादून/मुख्यधारा भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आगामी 10 से […]
u 1 1

यह भी पढ़े