अमेरिका में शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) मुंबई लौटे, हादसे में किंग खान के नाक और चेहरे पर लगी थी चोट, देखें वीडियो - Mukhyadhara

अमेरिका में शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) मुंबई लौटे, हादसे में किंग खान के नाक और चेहरे पर लगी थी चोट, देखें वीडियो

admin
srukh 1

अमेरिका में शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) मुंबई लौटे, हादसे में किंग खान के नाक और चेहरे पर लगी थी चोट, देखें वीडियो

मुख्यधारा डेस्क

बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान शाहरुख खान अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। ‌ उनकी नाक और चेहरे पर गहरी चोट लगी है। हादसे के बाद खून रोकने के लिए उनकी अमेरिका में एक माइनर सर्जरी भी की गई।

हालत में थोड़ा सुधार होने के बाद उन्हें मुंबई लाया गया है। हालांकि अब शाहरुख ठीक हैं और इसी बीच उन्हें बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। शाहरुख पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम के साथ सुबह ही अमेरिका से लौटे। उन्होंने एमिरेट्स फ्लाइट ली थी, जो कि दुबई से होते हुए मुंबई पहुंची।

यह भी पढें : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में औषधीय गुणों से भरपूर एक स्वादिष्ट जंगली फल है ‘तिमला’ Timla

मालूम हो कि शाहरुख अपने करियर में अब तक कई बार घायल हुए और सर्जरी हुई। साल 2013 में फिल्म ‘चेन्नई एक्स्प्रेस’ की शूटिंग के बाद शाहरुख को आठ सर्जरी करवानी पड़ी थीं। इससे पहले 2009 में शाहरुख के बाएं कंधे में चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हुई थी। वहीं साल 2017 में फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख के चेहरे और घुटने पर चोट लगी थी। इसके कारण उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी।

बता दें कि इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म पठान देने के बाद उनकी 3 बड़ी फिल्में 2023 में ही रिलीज होंगीं। इनमें जवान, डंकी शामिल हैं। वहीं सलमान खान की टाइगर 3 में भी शाहरुख खान का कैमियो होने वाला है। फिल्म जवान की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसका पोस्ट प्रोडक्शन जारी है।

यह भी पढें : दुखद : दर्दनाक सड़क हादसा (road accident), चिन्यालीसौड़ में गहरी खाई में गिरी कार, मां-बेटे की मौत, बड़ा भाई गंभीर घायल

Next Post

कांवड़ मेला-2023 (Kanwar Mela-2023) के सुचारू संचालन को 24x7 की तर्ज पर रोशनाबाद में स्थापित हुआ जिला आपदा कंट्रोल रूम

कांवड़ मेला-2023 (Kanwar Mela-2023) के सुचारू संचालन को 24×7 की तर्ज पर रोशनाबाद में स्थापित हुआ जिला आपदा कंट्रोल रूम कांवड़ मेला के दौरान किसी भी समस्या व शिकायत हेतु कांवड़ मेला कंट्रोल/आपदा कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बरों पर किया […]
yatra 1

यह भी पढ़े