ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी : RRR के गाने नाटू-नाटू ने रचा इतिहास, बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता - Mukhyadhara

ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी : RRR के गाने नाटू-नाटू ने रचा इतिहास, बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता

admin
rr

ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी : आरआरआर (RRR) के गाने नाटू-नाटू ने रचा इतिहास, बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता

भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को मिला अवॉर्ड

मुख्यधारा डेस्क

अमेरिका के लॉस एंजिलिस से भारतीय सिनेमा के लिए सुखद खबर रही। 95वें ऑस्कर अवॉर्ड अकैडमी में फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू इतिहास रच दिया। इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिला है। इसके साथ ही भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी अवॉर्ड जीत लिया है। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को खूब प्यार दिया जा रहा है।

बता दें कि लॉस एंजलिस में ये फंक्शन रविवार रात 8 बजे शुरू हुआ। इस बार भारत की तरफ से 3 नॉमिनेशन हैं। बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स और ओरिजिनल शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में दी एलिफेंट व्हिस्परर्स को फाइनल नॉमिनेशन मिला था। अवॉर्ड ऑस्कर की सेरेमनी भारतीय समय के अनुसार सोमवार सुबह 5.30 बजे से हुई। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड आरआरआर के नाटू नाटू को मिला। इस कैटेगरी में आरआरआर के नाटू नाटू का मुकाबला अप्लॉज, होल्ड माय हैंड, लिफ्ट मी अप, और दिस इज अ लाइफ के बीच था।

यह भी पढ़े : Uttarakhand board exam 2023: बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 16 मार्च से 6 अप्रैल चक चलेंगी परीक्षाएं, 25 मई तक जारी होगा रिजल्ट, नकल रोकने को मंत्री धनसिंह के सख्त निर्देश

आरआरआर के नाटू नाटू के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को मिला। ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली। द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीत लिया है। इसे कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है।

गुनीत ने कहा- भारत के लिए 2 महिलाओं ने कर दिखाया। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट ने मूविंग मल्टीवर्स मैश-अप, “एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस” के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर जीत लिया है। जेम्स कैमरून की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर अपने नाम कर लिया है।

यह भी पढ़े : दु:खद : ऋषिकेश में राफ्टिंग करते हुए पलटी नाव (Rafting in Rishikesh), एक महिला पर्यटक की डूबकर मौत

Next Post

उपलब्धि: Bangalore-Mysore Expressway पर वाहन सवार भरने लगे फर्राटा, कर्नाटक को आईआईटी की भी मिली सौगात

उपलब्धि: बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे (Bangalore-Mysore Expressway) पर वाहन सवार भरने लगे फर्राटा, कर्नाटक को आईआईटी की भी मिली सौगात मुख्यधारा डेस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को कर्नाटक राज्य को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। जिसमें एक्सप्रेसवे, […]
modi 1

यह भी पढ़े