Uttarakhand board exam 2023: बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 16 मार्च से 6 अप्रैल चक चलेंगी परीक्षाएं, 25 मई तक जारी होगा रिजल्ट, नकल रोकने को मंत्री धनसिंह के सख्त निर्देश - Mukhyadhara

Uttarakhand board exam 2023: बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 16 मार्च से 6 अप्रैल चक चलेंगी परीक्षाएं, 25 मई तक जारी होगा रिजल्ट, नकल रोकने को मंत्री धनसिंह के सख्त निर्देश

admin
IMG 20230311 WA0022

Uttarakhand board exam 2023: बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 16 मार्च से 6 अप्रैल चक चलेंगी परीक्षाएं, 25 मई तक जारी होगा रिजल्ट, नकल रोकने को मंत्री धनसिंह के सख्त निर्देश

  • पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो बोर्ड परीक्षाएंः डॉ. धन सिंह रावत
  • नकलविहीन परीक्षाओं के आयोजन को अधिकारियों को दिये निर्देश
  • 16 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेंगी बोर्ड परीक्षाएं, 25 मई तक जारी होगा रिजल्ट

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आगामी 16 मार्च से शुरू हो रही हैं, जो 6 अप्रैल 2023 तक चलेंगी। हमेशा की तरह इस बार भी दोनों कक्षाओं का पहला पेपर हिन्दी का ही रहेगा। 12वीं की परीक्षा का पहला पेपर 16 मार्च, जबकि 10वीं का पहला पेपर 17 मार्च को होगा। यही नहीं परीक्षा परिणाम इस बार आगामी 25 मई 2023 तक जारी होगा।

यह भी पढें : बड़ी खबर: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पिता पर यौन शोषण समेत कई आरोप लगाए, दर्द किया बयां

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर(नैनीताल) की सचिव डा० नीता तिवारी ने परीक्षा की डेटशीट जारी की है। बोर्ड परीक्षर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रात: 9:30 बजे अपने परीक्षा कक्ष में उपस्थित हो जाएं। परीक्षार्थियों को प्रात: 9:45 से 10 बजे तक 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढने के लिए दिया जाएगा।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पूरे पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेंगी। नकलविहीन परीक्षा आयोजित किये जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं।

यह भी पढें : Dhami government’s budget session in Gairsain: धामी सरकार का गैरसैंण में 13 मार्च से होगा पहला बजट सत्र, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी हुए रवाना

इसके अलावा विभिन्न स्तरों पर उड़नदस्तों की तैनाती करने एवं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त निगरानी रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दे दिये गये हैं। विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 25 मई से पहले घोषित कर दिया जायेगा। इस वर्ष दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिये 1253 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिनपर कुल 2 लाख 59 हजार 439 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

IMG 20230311 WA0020

 

IMG 20230311 WA0021 1

सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। डा. रावत ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को पूरी पारदर्शित के साथ आयोजित किया जायेगा।

यह भी पढें : Alert: देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस तेजी के साथ पसार रहा पैर, 2 मरीजों की मौत, कोविड जैसे ही लक्षण, जानिए कैसे फैलता है और बचाव

उन्होंने बताया कि राज्य में नकलविहीन परीक्षाएं सुनिश्चित करने के लिये विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल पूर्णतया प्रतिबंधित करने, विभिन्न स्तरों पर उडनदस्तों की तैनाती करने के साथ ही अतिरिक्त सतर्कता बरतने को भी अधिकारियों को कहा गया है।

IMG 20230311 WA0007

विभागीय मंत्री ने कहा कि उड़नदस्ते सभी परीक्षा केन्द्रों पर जायेंगे, खासकर सड़क मार्ग से अधिक दूरी पर स्थित केन्द्रो पर भी अनिवार्य रूप से जाना होगा। इसके साथ ही तीन बार से अधिक संवेदनशील श्रेणी में रहे परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जायेगी ताकि नकलविहीन परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके।

यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में अब ये भर्ती परीक्षा हुई निरस्त (recruitment exam has been canceled), अप्रैल में दोबारा जारी होगा विज्ञापन

डॉ. रावत ने बताया कि आगामी 16 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2 लाख 59 हजार 439 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। जिसमें हाईस्कूल के 1लाख 32 हजार 115 तथा इंटरमीडिएट के 1 लाख 27 हजार 324 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। डा. रावत ने बताया कि इस वर्ष प्रदेशभर में 1253 परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की जायेंगी, जिसमें 195 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील जबकि 14 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी रखा गया है।

यह भी पढें : कार्रवाई: उत्तराखंड में इस योजना का गलत तरीके से ले रहे थे लाभ, अब झेलेंगे मुकदमा, विभागीय अधिकारी भी नपेंगे (Nanda-Gaura)

उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 136 परीक्षा केन्द्र पौड़ी जनपद में जबकि सबसे कम 39 केन्द्र चम्पावत जनपद में बनाये गये हैं। आगामी 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य सम्पन्न किया जायेगा, जबकि 25 मई तक परिषदीय परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित कर दिया जायेगा।

बैठक में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, अपर सचिव शिक्षा योगेन्द्र यादव, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड डॉ. नीता तिवारी, अपर निदेशक आर.के. उनियाल, महावीर सिंह बिष्ट, डा. मुकुल सती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे जबकि सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों ने बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

IMG 20230311 WA0008

बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन में पुलिस एवं जिला प्रशासन की भूमिका अहम

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिटएट की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन में विभाग के साथ-साथ पुलिस एवं जिला प्रशासन की भी अहम भूमिका होती है। उन्होंने विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पूर्व संबंधित जिला अधिकारी के साथ नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये विधिवत बैठक कर परीक्षा एवं मूल्यांकन केन्द्रों हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की मांग करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि परीक्षा एवं मूल्यांकन केन्द्रो पर प्रश्नपत्रों एवं उत्तरपुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिये विभाग के चतुर्थ श्रेणी कार्मिक की तैनाती भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

यह भी पढें : Jhandeji Mela: श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगतों को दिया दर्शन व आशीर्वाद, जानिए झण्डे जी मेले का इतिहास व ‘देहरादून’ नाम पड़ने का कारण

 

Next Post

ब्रेकिंग: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से CM Dhami ने की शिष्टाचार भेंट, चारधाम यात्रा पर आने का दिया न्यौता

ब्रेकिंग: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से CM Dhami ने की शिष्टाचार भेंट, चारधाम यात्रा पर आने का दिया न्यौता नई दिल्ली/देहरादून, मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. […]
IMG 20230311 WA0010

यह भी पढ़े