रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र की लगभग 350 ग्राम पंचायतों में सुरक्षा किट बांटने का बीड़ा उठाया है। यही नहीं विधायक निधि के माध्यम से वे अस्पतालों के चिकित्सकों को पीपीई किट का वितरण भी करंगे। विधायक के इस कार्य की केदारनाथ विधानसभा में खूब सराहना हो रही है।
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने पहाड़ में चढ़ते इस वैश्विक महामारी पर चिंता व्यक्त की है। उन्होने कहा कि जागरूकता से ही इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने ग्राम पंचायत के हर एक तोक तक कोरोना काल में गांव में रहने वाले प्रत्येक ग्रामवासी,प्रवासी भाई-बहिनों, ग्राम प्रहरियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों,आशा वर्करों, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, सरपंच, वन पंचायत सदस्यों, कीर्तन मंडल दल, ग्राम पंचायत के वार्ड मेंबर, प्रधानगण, उप प्रधान व क्वारंटाइन सेंटर में हर व्यक्ति तक कोरोनावायरस की सुरक्षा से संबधित किट-मास्क, ग्लबस, सेनिटाइजर, साबुन, डिटोल, फिनाइल, सहित क्वारंटाइन सेंटर व अस्पतालों में डाक्टरों के लिए पीइपी किट बांटने का बीड़ा उठाया है।
इस अभियान का शुभारंभ भी हो गया है। बताते चलें कि केदारघाटी में लगभग 350 ग्राम सभाएं हैं। विधानसभा इन सभी ग्रामसभाओं में कोरोना से बचाव व राहत सामग्री उपलब्ध कराएंगे।
इस दौरान विधायक के साथ वितरण प्रणाली में मनीष कुंवर, रणजीत रावत, कैलाश कुंवर, ब्लॉक अध्यक्ष अगस्त्यमुनि हरीश गुसाईं भी शामिल हैं।