लेखाकार भर्ती परीक्षा की अनियमितता के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल ने दिया धरना - Mukhyadhara

लेखाकार भर्ती परीक्षा की अनियमितता के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल ने दिया धरना

admin
1637670290190

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक लेखाकार परीक्षा में बरती गई अनियमितताओं एवं परीक्षा को रद्द कर परीक्षा पुन: आयोजित कराने के संबंध में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून गांधी पार्क मे धरना दिया और उपवास किया। इसके अलावा उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता अन्न जल त्याग कर धरने पर बैठे यूपीसीएल पिटकुल के अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने के समर्थन मे भी धरने मे शामिल हूए
दिनांक 12 से 14 सितंबर 2021 के मध्य उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक लेखा की परीक्षा ऑनलाईन के माध्यम से 6 शिफ्टों में संपन्न कराई गई, इसमें काफी विसंगतियां देखने को मिली।

पेपर को एजेंसी द्वारा अंग्रेजी से हिंदी में गूगल अनुवाद किया गया, जिस कारण हिंदी माध्यम के अभ्यार्थियों को कई प्रश्न समझ में नहीं आ पाए तथा अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद के कारण अंग्रेजी तथा हिंदी में भिन्न-भिन्न उत्तर दिए गए और प्रश्नों को पहेली के रूप में पूछा गया जो पूर्व में कराई गई परीक्षाओं के अनुरूप नहीं थे।
इस कारण सामान्य वाणिज्य में स्नातक अभ्यार्थी न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाए।

यूकेडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर मांग की है कि सहायक लेखाकार परीक्षा को अभ्यार्थियों के हित को दृष्टिगत रखते हुए रद्द की जाए तथा इस परीक्षा को ऑफ लाईन के माध्यम से 3 माह के अंतर्गत एवं एक शिफ्ट में आयोजित किए जाने हेतु भी आदेश पारित कर दिए जायें।
यदि सरकार ने इस पर कार्यवाही नहीं की तो उत्तराखंड क्रांति जन आंदोलन शुरू करेगा।

उपवास और धरनाप्रदर्शन मे मेरे साथ यूकेडी के केंद्रीय संगठन सचिव अनिल डोभाल, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष सीमा रावत, कैप्टन सविता श्रीवास्तव, जबर सिंह पावेल, संजीव शर्मा,मुकेश कठैत, यतेंद्र खंतवाल सहित सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा के दर्जनों अभ्यर्थी आदि शामिल थे।

Next Post

Big breaking : कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड खेल नीति 2021 को मंजूरी। मंत्री अरविंद पांडे ने दी खिलाड़ियों को बधाई

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में कुल 30 प्रस्ताव आए, जिसमें से […]
images 23

यह भी पढ़े