हाईकमान ने किया एलान : योगी सरकार में मंत्री और जाट बिरादरी के नेता भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Choudhary) को यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया - Mukhyadhara

हाईकमान ने किया एलान : योगी सरकार में मंत्री और जाट बिरादरी के नेता भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Choudhary) को यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया

admin
IMG 20220825 WA0015

मुख्यधारा

भाजपा हाईकमान ने आज उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा के प्रदेश अध्यक्षों के नामों का एलान कर दिया है। बता दें कि योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Choudhary) को यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं राजीव भट्टाचार्य को त्रिपुरा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं, देवेंद्र सिंह राणा चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हाईकमान 3 महीनों से मंथन कर रहा था। आखिरकार आज साल 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हाईकमान ने जाट बिरादरी के नेता भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Choudhary) पर दांव लगाया है।

भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Choudhary) पश्चिमी यूपी के रहने वाले हैं और वे जाट समुदाय से आते हैं। बीजेपी पश्चिमी यूपी में जाट समाज को साधने की तैयारी में लगी हुई है। वहीं भूपेंद्र चौधरी की जाट समाज और पश्चिमी यूपी में मजबूत पकड़ मानी जाती है। ऐसे में उन्हें राज्य में बीजेपी की कमान सौंपी गई है।

इससे पहले वे संगठन में लंबे समय तक काम चुके हैं। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जाट चेहरा लाकर बीजेपी जहां किसान आंदोलन के कारण पार्टी से दूर माने जा रहे जाटों और किसानों को साध सकती है तो पश्चिमी यूपी में पार्टी का आधार और मजबूत कर सकती है। वे वर्तमान में यूपी विधान परिषद के सदस्य भी हैं। जबकि इससे पहले भी वे 2016 में बीजेपी के एमएलसी चुने गए थे।

यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Choudhary) मुरादाबाद जिले से आते हैं।

बता दें कि बुधवार को पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी सरकारी काम से आजमगढ़ एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। उसी दौरान हाईकमान ने उन्हें तत्काल दिल्ली पहुंचने के लिए कहा था।

मंत्री भूपेंद्र चौधरी सभी काम छोड़कर अचानक दिल्ली पहुंचे। कल से ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भूपेंद्र चौधरी के नाम की चर्चा शुरू हो गई थी।

दिल्ली में आज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उसके बाद हाईकमान ने भूपेंद्र चौधरी को यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम की मुहर लगा दी।

IMG 20220825 WA0016 IMG 20220825 WA0017

1

Next Post

ब्रेकिंग: uksssc paper leak case में राज्य आन्दोलकारी संगठन भी हुआ  मुखर, सीबीआई जांच को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

दोषियों को सख्त सजा देने व ईडी से सम्पति की जांच करवाने की मांग नीरज उत्तराखण्डी/पुरोला पुरोला क्षेत्र के उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों ने गुरुवार को उत्तराखण्ड अधीनस्थ  सेवा चयन आयोग (uksssc paper leak case) की पेपर लीक मामले में सीबीआई […]
IMG 20220825 WA0018

यह भी पढ़े