अनदेखी: बरनाली-गोकुल-जोटाड़ी (Barnali-Gokul-Jotadi) मोटर मार्गपर मुसीबतों के गड्ढे, विभाग नहीं ले रहा सुध
नीरज उत्तराखंडी/मोरी उत्तरकाशी
असंख्य गड्ढों में तब्दील सड़क मार्ग की विभाग नहीं ले रहा सुध
तहसील मोरी के हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगा आराकोट बंगाण क्षेत्र के सेब बहुल गांवों को जोड़ने वाला बरनाली-गोकूल-जोटाड़ी मोटर मार्ग बदहाल पड़ा है लेकिन लोनिवि उसकी सुध नहीं ले रहा है। बदहाली का आलम यह है कि न नालियों में पड़ा मलवा व बोल्डर हटाये गये है और नहीं सड़क पर बनें गहरे गड्ढे को ही भरा गया है जिसके चलते वाहनों की सुरक्षित आवाजाही जोखिम पूर्ण हो गई है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 9 किमी लम्बे बरनाली-गोकुल-झोटाड़ी मोटर मार्ग निर्माण में वर्ष 2015-16 में विश्व बैंक द्वारा 6 करोड़ 12 लाख रूपये से अधिक की धनराशि खर्च कर निर्माण पूरा कर लोनिवि को हस्तांतरित किया गया। उसके मार्ग बदहाल पड़ा है सड़क के किनारे नालियों में मलवे के ढेर लगाने से मार्ग संकरा होने से वाहनों की आवाजाही जोखिम भरी हो गई है । सड़क का डामर उखड़ने से गहरे गड्ढे बन गये है । लेकिन सड़क गहरे जख्मों को भरने के लिए जिम्मेदार महकमा सुध नहीं ले रहा है।
इस संबंध में सहायक अभियंता सुनीत सिंह का कहना है मार्ग में जेसीबी मशीन लगाकर गड्ढों को भरने तथा मलवा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।