Header banner

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में सभी विभागों को शीघ्र करें iGOT पोर्टल पर ऑनबोर्ड : मुख्य सचिव

admin
breaking 1 1

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में सभी विभागों को शीघ्र करें iGOT पोर्टल पर ऑनबोर्ड : मुख्य सचिव

राजकीय अधिकारी-कर्मचारियों के ऑनलाइन प्रशिक्षण को ट्रेनिंग मॉड्यूल का शुभारम्भ

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में मिशन कर्मयोगी के तहत् राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु डॉ. आर. एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी द्वारा तैयार ट्रेनिंग मॉड्यूल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डॉ. आर. एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी के महानिदेशक  बी. पी. पाण्डेय भी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को शीघ्र iGOT पोर्टल पर ऑनबोर्ड किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि iGOT पोर्टल पर ऑनबोर्ड होने के लिए सभी विभागों को नोडल अधिकारी शीघ्र नामित किए जाएं।

यह भी पढें : Kedarnath yayra: नियमों का पालन न करने वाले 61 घोड़े-खच्चरों व मालिकों का चालान, 32 घोड़े-खच्चरों को किया ब्लाॅक, 2 लोगों पर FIR

उन्होंने कहा कि सभी विभागों में क्षमता विकास के लिए कर्मियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है, जिसमें यह प्रशिक्षण मॉड्यूल बहुत ही लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा अपने पूर्व में तैयार प्रशिक्षण सामग्रियों को भी शीघ्र इस पोर्टल पर अपलोड करवाया जाना चाहिए।

महानिदेशक डॉ. आर. एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमीबी. पी. पाण्डेय ने बताया कि पोर्टल पर अभी तक 72 में से 36 विभाग ऑनबोर्ड हो गए हैं। इस ऑनलाइन पोर्टल पर कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध रहेगी, जिसे विभागीय कर्मी सरकारी ईमेल आईडी के माध्यम से ई-लर्निंग सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढें : काम की खबर: आज 1 May से हुए कई बदलाव, कमर्शियल एलपीजी (commercial LPG) गैस सिलेंडर के दाम घटे, यह 5 नियम भी बदले

उन्होंने कहा कि जिन विभागों के पास पहले से अपनी प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध है, इस पोर्टल पर अपलोड की जा सकेगी, ताकि सभी कर्मियों को आसानी से प्राप्त हो सके। पोर्टल पर अब तक 120 प्रशिक्षण मॉड्यूल अपलोड किए जा चुके हैं, अगले माह तक जिनकी संख्या लगभग 200 हो जायेगी।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव शैलेश बगोली, बृजेश कुमार संत एवं विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल सहित अन्य उच्चाधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

यह पढें :Dehradun: भारी वर्षा के बीच उत्तराखंड श्रम कांग्रेस (Uttarakhand Labor Congress) ने घंटाघर पर मजदूरों के बीच जाकर बनाया लेबर डे

 

Next Post

अच्छी खबर: स्वप्रमाणन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली (Self Certification Map Approval System) के तहत आवेदक मुक्ता जोशी को सौंपा प्रथम मानचित्र, मंत्री अग्रवाल की पहल लाई रंग

अच्छी खबर: स्वप्रमाणन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली (Self Certification Map Approval System) के तहत आवेदक मुक्ता जोशी को सौंपा प्रथम मानचित्र, मंत्री अग्रवाल की पहल लाई रंग देहरादून/ मुख्यधारा शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सरलीकरण से समाधान के सरकार […]
p 1

यह भी पढ़े