भटकने की बजाय एक कैरियर चुनकर संबंधित विषय पर फोकस करें विद्यार्थी : प्रो. डीसी नैनवाल (Pro. DC Nainwal)
डोईवाला/मुख्यधारा
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग सेल एवं मनोविज्ञान विभाग द्वारा आज एक संयुक्त व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य प्रो डीसी नैनवाल द्वारा किया गया।
उन्होंने छात्र छात्राओ को कहा कि भटकाव से बचते हुए किसी एक कैरियर को चुनकर सम्बन्धित विषय पर फोकस करना चाहिए। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा अतुल वर्मा जो कि VIBS के डायरेक्टर एवम मनोवैज्ञानिक है। उन्होने कहा कि छात्र छात्राओ को तनाव से बचने के लिए वर्तमान मे अधिक ध्यान देते हुए कर्मशील बनकर भविष्य का तनाव नही करना चाहिए।
उन्होंने छात्र छात्राओ के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान गीता एवं रामायण के उद्धरणों द्वारा दिया। व्यख्यान के पश्चात मनो विज्ञान विभाग का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी डॉ अतुल वर्मा के द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया। मंच संचालन करियर कॉउंसिंग सेल की संयोजक डॉ राखी पंचोला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ वल्लरी कुकरेती , डॉ वंदना गौर, डॉ पूनम पांडेय, डॉ अंजलि वर्मा, डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ किरण जोशी, डॉ पूनम रावत, डॉ अनिल कुमार, डॉ पूरण सिंह खाती उपस्थित रहे।