देहरादून। देहरादून में एक कोरोना संक्रमित आढ़ती की मौत हो गई। उसकी मौत हृदयाघात से होना बताया जा रहा है। इससे पहले भी प्रदेश में 11 अन्य संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।
उक्त संक्रमित व्यक्ति दून अस्पताल में भर्ती था। गत रात्रि उसकी मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग उसकी मौत का कारण हृदयाघात बता रहा है। उक्त व्यक्ति मधुमेह, ब्लड प्रेशर और निमोनिया से भी पीडि़त था। देहरादून के सीएमओ डॉ. बीसी रमोला ने इसकी पुष्टि की है।
बताते चलें कि देहरादून स्थित निरंजनपुर मंडी के आढ़ती के छह परिजनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। वे 26 मई से दून हॉस्पिटल में भर्ती थे।
इससे पहले भी 11 अन्य कोरोना पॉजीटिव लोगों की उत्तराखंड में मौत हो चुकी है। ये सभी लोग विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे थे और स्वास्थ्य विभाग ने भी उनकी मौत को कोरोना से सीधे तौर पर होना नहीं बताया गया है। बताते चलें कि सबसे पहले एम्स में भर्ती एक महिला की मौत हुई थी। जिसका कारण मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण होना बताया गया था।
यह भी पढें : कोरोना बड़ी खबर : आज 89 पॉजीटिव मामले। अब 880 एक्टिव मामले और कुल 1303