Header banner

गमरी-मैजाणी-भूटाणू मोटरमार्ग डामरीकरण व आरटीओ से पास करने को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन

admin
IMG 20200607 WA0022

नीरज उत्तराखण्डी/ उत्तरकाशी

कारगिल शहीद दिनेश रावत गमरी -मैजाणी- भूटाणू मोटर मार्ग के डामरीकरण तथा आरटीओ से पास करने की मांग को लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मन मोहन सिंह चौहान ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में मोटर मार्ग को शीघ्र डामरीकरण करवाने के साथ परिवहन विभाग से मार्ग का निरीक्षण कर में वाहन चलाने की अनुमति मांगने की मांग की है।

IMG 20200607 WA0021
बताते चलें कि कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए दिनेश रावत के नाम से गमरी मैजाणी भूटाणू मोटर की स्वीकृति हुई थी, जो निर्माण के बाद अब डामरीकरण की राह देह रही है, लेकिन अभी तब न तो मोटर मार्ग का डामरीकरण किया गया है और न ही मोटर मार्ग आरटीओ द्वारा वाहन संचालित करने की अनुमति मिल पाई है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

Next Post

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में 48 फीसदी कोरोना मरीज स्वस्थ। अब 697 एक्टिव मामले

देहराूदन। आज प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से 25 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा आठ लोग हरिद्वार से पाए गए हैं। अब तक 663 लेाग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इस प्रकार अब उत्तराखंड में […]
covid1

यह भी पढ़े