CM धामी ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा पहुंचकर किया ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू व सीसीयू का शुभारंभ - Mukhyadhara

CM धामी ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा पहुंचकर किया ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू व सीसीयू का शुभारंभ

admin
PicsArt 11 19 09.43.34

खटीमा/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नागरिक चिकित्सालय खटीमा पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू एंव सीसीयू का शुभारंभ किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दो एंबुलेंस जिनमें पहली एंबुलेंस को बग्घा चौवन व दूसरी एम्बुलेंस को दिया चाँदपुर के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

 

PicsArt 11 19 09.43.01

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पाँच आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों मीनू जोशी, पुष्पा मेहता, रश्मि जोशी, हेमंती तथा विद्यावती को प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

PicsArt 11 19 09.43.16

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत संजीदगी से कार्य कर रही है। गढ़वाल के साथ ही अब शीघ्र ही कुमाऊं वासियों को भी कुमाऊं में एम्स का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा की ऑक्सीजन प्लांट के बनने से ऑक्सीजन की कोई कमी नही रहेगी तथा आईसीयू व सीसीयू के बनने से मरीजों का और भी बेहतर ढंग से इलाज हो सकेगा।

इस अवसर पर नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा भी उपस्थित थे।

Next Post

खटीमा में CM धामी ने किया सीएसडी कैंटीन का शुभारम्भ। 12220.19 लाख की 52 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

खटीमा/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को खटीमा में सीएसडी कैंटीन का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 12220.19 लाख की 52 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 11425.43 लाख की 43 योजनाओं का शिलान्यास व 794.76 […]
1637374707746

यह भी पढ़े