पहाड़ों की हकीकत :  2013 की आपदा में बहा "सेरा गांव का पुल" नहीं बना आज तक। बरसात में कट जाता है संपर्क - Mukhyadhara

पहाड़ों की हकीकत :  2013 की आपदा में बहा “सेरा गांव का पुल” नहीं बना आज तक। बरसात में कट जाता है संपर्क

admin
PicsArt 10 18 09.40.08

जगदीश ग्रामीण 

टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जौनपुर की ग्राम पंचायत “ऐरल गांव” का एक गांव है “सेरा गांव”।
“सेरा गांव” धान की उपज के लिए मशहूर है। “सेरा गांव”, “गंधक पानी” के सम्मुख “सौंग नदी” के तट पर बसा हुआ एक रमणीक गांव है। इस गांव में सब्जी उत्पादन एवं धान की फसल बहुत अच्छी होती है।

चिंता की बात यह है कि “मालदेवता” से लेकर “सेरा गांव” तक रास्ता बहुत उबड़ – खाबड़ है। मार्ग वाहनों के लिए तो क्या कहें, पैदल चलने लायक तक नहीं है। हालांकि “मालदेवता से गंधक पानी” तक के मार्ग पर “बाइकर्स और साइकिल सवार” जान जोखिम में डालकर हर समय लगभग चलते रहते हैं। केवल बरसात में ही यह क्षेत्र सुनसान दिखाई देता है।

“गंधक पानी” पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है, लेकिन इस स्थान तक पहुंचने के लिए यदि सुंदर सा मार्ग बन जाए तो यहां के स्थानीय निवासियों को रोजगार भी उपलब्ध होगा और क्षेत्र की पहचान राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भी होगी।

2013 की आपदा में “सेरा गांव” और “गंधक पानी” के बीच “सौंग नदी” पर जो पुल था वह बह गया था, जो कि आज तक पुनः नहीं बनाया जा सका है। इस पुल के बह जाने से “सेरा गांव” के निवासियों को और इसके आस – पास के अन्य गांवों के लोगों को बरसात में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नदी के दोनों तटों पर स्थित गांव के लोगों का आपस में बरसात में संपर्क भी नहीं हो पाता है। यदि इस स्थान पर पुनः पुल का निर्माण हो जाए तो “सेरा गांव” और पसनी गांव, मुड़िया गांव के लोग आपस में एक दूसरे के संपर्क में बरसात में भी बने रह सकते हैं।

सड़क, पुल और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में इस क्षेत्र के लोगों का जीवन बहुत कठिनाई में व्यतीत होता है। गांव के निवासियों इंद्र सिंह मनवाल, भगवान सिंह ऐरला, प्रताप सिंह ऐरला, मनोज सिंह, विजय सिंह ने उत्तराखंड सरकार से हाथ जोड़कर विनती है कि साहब हमारी भी सुन लीजिएगा। हम भी आपके ही प्रशंसक हैं, शुभचिंतक हैं। हमसे ऐसी क्या खता हो गई है कि आप हमारी ओर से नजरें हटाए हुए हैं।

सत्ता के सिंहासन पर बैठे नेताओं और अधिकारियों से गांव के लोग गुहार लगा रहे हैं कि कभी इन पगडंडियों पर भी आप कदम बढ़ाएं और हम दूरस्थ क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से भी अवगत हों कि हम किन कठिनाइयों में जीवन यापन करते हैं। इस विकट नजारे को भी अपनी आंखों से देखें।

विकास के इंतजार में ‘सेरा गांव” के लोगों की आंखें पथरा गई हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि विकास की राह पर दौड़ते “उत्तराखंड” के साथ-साथ इस दूरस्थ गांव की जनता भी अपने को शामिल कर पाएगी। गांव के लोग भी चाहते हैं कि हमें शहर जैसी सुविधाएं भले ही न मिलें, लेकिन उसका कुछ हिस्सा तो हमारे हिस्से भी आना ही चाहिए।

(यदि आपके आसपास भी इस तरह की समस्याएं हैं तो मुख्यधारा के व्हाट्सएप नंबर 94583 88052 पर फोटो सहित न्यूज़ सेंड करें। साथ ही इस नंबर को अन्य ग्रुपों में जोड़ें, ताकि जनहित की खबरें अधिकाधिक प्रसारित हो सकें।)

 

यह भी पढें : दुःखद: दशहरे पर चमोली व टिहरी के लाल सीमा पर शहीद। परिजनों में कोहराम

 

यह भी पढें : बड़ी खबर : राज्य सरकार शहीदों के परिजनों को देगी नौकरी : जोशी

 

यह भी पढें :बड़ी खबर: ‘खर्चाापानी’ देकर पुलिसकर्मी को पदक दिलाने वाला मामला मानवाधिकार आयोग पहुंचा। नोटिस जारी कर मांगी आख्या

Next Post

दुःखद : जन्मदिन का सामान लाने गए तीन दोस्तों की कार के ऊपर पलटा लकड़ी से लदा बड़ा ट्रक, तीनों की दर्दनाक मौत

जसपुर/मुख्यधारा उधमसिंहनगर के जसपुर के रेहमापुर में एक कार पर ट्रक पलटने से कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  जानकारी के अनुसार गत सायं अपनी कार से तीनों दोस्त जन्मदिन […]
PicsArt 10 18 09.49.05

यह भी पढ़े