पहाड़ की बेटी की अनोखी पहल पर 14 अप्रैल को आयोजित होगी मिलेट साइकिल रैली (Millet Cycle Rally) - Mukhyadhara

पहाड़ की बेटी की अनोखी पहल पर 14 अप्रैल को आयोजित होगी मिलेट साइकिल रैली (Millet Cycle Rally)

admin
b 1

पहाड़ की बेटी की अनोखी पहल पर 14 अप्रैल को आयोजित होगी मिलेट साइकिल रैली (Millet Cycle Rally)

  • 14 अप्रैल को देश की पहली मिलेट क्रांति साइकिल रैली की होगी शुरुआत
  • मुख्यमंत्री धामी करेंगे 300 किमी लंबी साइकिल रैली का शुभारंभ

देहरादून/मुख्यधारा

“अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर” के उपलक्ष में राजधानी देहरादून से पहले “मिलेट क्रांति साइकिल रैली” का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिन में 300 किमी. लंबी साइकिल रैली को देहरादून से चमोली तक आयोजित किया जाएगा। साइकिल रैली के दौरान तक आम जनता को मिलेट उत्पादों के प्रति जागरूक करने के साथ ही मिलेट्स खेती के प्रति प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पहाड़ के बेटी ने इस पूरे अभियान की पहल की है।

यह भी पढें :उड़ान के दौरान हंगामा: लंदन जा रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में यात्री के हंगामा के बाद पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस की लैंडिंग

300किमी लंबी होगी साइकिल रैली

देहरादून की में “नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था” की संस्थापक ने सुमन नैनवाल ने इसकी शुरुआत की है। सुमन पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

सुमन ने अपने पहाड़ प्रेम को लेकर भारत की प्रथम व सबसे लम्बी मिलेट क्राँति साइकिल रैली-300 KM (मोटे अनाजों के रख रखाव, खानपान तथा व्यवसायिक उत्पादन हेतु स्वयं सहायता समूहों तथा ग्रामीण लोगो में जागरूकता के लिए) का आयोजन करने की पहल की है।

मुख्यमंत्री करेंगे रैली को रवाना

यह रैली मुख्यमंत्री आवास देहरादून से चलकर चमोली जिले के सीमान्त ग्राम मुन्दोली तक 3 दिनों में पहुंचेगी, जिसमे देश के विभिन्न प्रांतो से भी साइकिलिस्ट व स्वयं सेवी हिस्सा बनेंगे। रैली को 14 अप्रैल बैसाखी के सुवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रातः 7 बजे हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना करेंगे।

यह भी पढें :अच्छी खबर: बागेश्वर में पहली बार पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप (Paragliding in Bageshwar) का आयोजन

ये रहेंगे रैली के रूट

रैली मुख्यत देहरादून से होते हुए ऋषिकेश पहुंचेगी, जहां पर रैली का स्वागत ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाई द्वारा किया जायेगा। इसके बाद रैली के देवप्रयाग पहुंचने पर क्षेत्र के विधायक विनोद कंडारी रैली का स्वागत किया जाएगा।

पहले दिन देर शाम रैली अपने प्रथम पड़ाव श्रीनगर पहुँचेगी। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन रुद्रपयाग में रैली का स्वागत स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा किया जायेगा, जबकि दूसरे दिन रात्रि विश्राम के लिए रैली कर्णप्रयाग पहुंचेगी, जहां पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रैली का स्वागत किया जायेगा। कर्णप्रयाग में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा।

रैली के तीसरे दिन नगरपालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी द्वारा हरी झंडी दिखाकर अंतिम पड़ाव ग्राम मुन्दोली के लिए रवाना किया जायेगा। जहां पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत करते हुए शाम को सांस्कर्तिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।

यह भी पढें :अवैध धार्मिक अतिक्रमण को लेकर पीएम-सीएम को पत्र तुष्टिकरण का हिस्सा: चौहान (Chauhan)

इस दौरान पूरी रैली में मोटे अनाज से बने पकवान परोसे जायँगे। जहां पर रैली की अगुवाई पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल द्वारा किया जायेगा।

Next Post

"मेरु कुमायूँ (Meru Kumaon)" फ़िल्म की शूटिंग का महूर्त शॉर्ट देकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया शुभारंभ

“मेरु कुमायूँ (Meru Kumaon)” फ़िल्म की शूटिंग का महूर्त शॉर्ट देकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया शुभारंभ देहरादून/मुख्यधारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज सामाजिक विषय आधारित “मेरु कुमायूँ” फ़िल्म की शूटिंग का महूर्त शॉर्ट देकर शुरुआत […]
m 1 1

यह भी पढ़े