पीएम की लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi scheme) की घोषणा प्रदेश के लिए गौरवशाली: महेंद्र भट्ट - Mukhyadhara

पीएम की लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi scheme) की घोषणा प्रदेश के लिए गौरवशाली: महेंद्र भट्ट

admin
b 1 10

पीएम की लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi scheme) की घोषणा प्रदेश के लिए गौरवशाली: महेंद्र भट्ट

भाजपा अध्यक्ष ने चमोली के ब्राह्मणखाला में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह मे किया प्रतिभाग

चमोली/देहरादून

भाजपा ने पीएम मोदी द्वारा देश में लागू होने वाली तीन महत्वपूर्ण घोषणाओं में लखपति दीदी योजना शुरू करने को प्रदेशवासियों के लिए गौरवशाली बताया है।

 

चमोली में अपने बूथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम सबका का सौभाग्य है कि सीएम धामी के नेतृत्व लखपति दीदी योजना सफलता के साथ मातृ सशक्तिकरण के लिए चल रही है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि मेरी माटी मेरा अभियान की दृष्टि से चमोली प्रवास के दौरान आज भट्ट पोखरी ब्लॉक के अपने बूथ ब्राह्मणखाला में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए ।

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखंड के शिक्षकों (teachers of uttarakhand) की ये वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, पढें ये खबर

इस दौरान उन्होंने झंडा वंदन करते हुए देश को राष्ट्रभक्ति की भावना से जोड़ने वाले इस अभियान की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए, पीएम मोदी द्वारा तीन नई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने 17 सितंबर से शुरू होने वाली विश्वकर्मा और शहरी गरीबों के लिए कम ब्याज पर होम लोन की योजना को गरीब कल्याणकारी बताया।

b 2 5

इसके साथ ही मोदी द्वारा देश में महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से दो करोड़ लखपति दीदी बनाने की घोषणा का भी स्वागत करते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए गौरवशाली बताया। क्योंकि प्रदेश में पहले से ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में इसी तरह की योजना चलाई जा रही है जिसके तहत 2025 तक प्रदेश में 1.25 लाख लखपति दीदी गांवों में बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: आपदा मद (Disaster Item) में प्रमुख निधि 50 लाख व ग्राम पंचायत को 2 लाख करने को प्रान्तीय प्रमुख संगठन अध्यक्ष महेन्द्र राणा ने सीएम धामी से की मांग

चौहान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के सांगठनिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कल बागेश्वर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे।

Next Post

दुखद: देश में सुलभ शौचालय के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक (Bindeshwar Pathak) नहीं रहे, दिल्ली में तिरंगा फहराने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत, पीएम मोदी ने जताया दुख

दुखद: देश में सुलभ शौचालय के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक (Bindeshwar Pathak) नहीं रहे, दिल्ली में तिरंगा फहराने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत, पीएम मोदी ने जताया दुख मुख्यधारा डेस्क आज पूरा देश 77 वां स्वतंत्र दिवस धूमधाम के साथ बना […]
d 1 14

यह भी पढ़े