हादसा : केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) मार्ग से आ रही दिल झकझोरने वाली ये दु:खद खबर - Mukhyadhara

हादसा : केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) मार्ग से आ रही दिल झकझोरने वाली ये दु:खद खबर

admin
kedarnath dham

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

आज केदारनाथ यात्रा मार्ग (Kedarnath Yatra) से एक ऐसी दिल झकझोरने वाली दु:खद खबर आ रही है, जिससे सुनकर आप नि:शब्द हो जाएंगे। यहां केदारनाथ धाम के दर्शनों को जा रहे आगरा निवासी एक परिवार के पांच साल का अबोध बालक मजदूर की कंडी टूटने से गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश आगरा से पांच वर्ष का बालक अपने मां-पिताजी व भाई के साथ केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए जा रहा था। बताया गया कि यह परिवार भीमबली तक घोड़ों की मदद से पहुंचा। जहां से आगे वे लोग पैदल जा रहे थे। जब वे कुछ दूर पहुंचे तो वहां से पांच वर्षीय शिवा को कंडी से भेजा रहा था।

बताया गया कि जब वह लिनचौली के पास पहुंचा तो कंडी अचानक से टूट गई और बच्चा गहरी खाई में गिर गया। यह देख प्रत्यक्षदर्शियों के हाथ-पांव फूल गए। किसी तरह उसे खाई से निकाला गया, किंतु तब तक उसकी मौत हो गई। इसी दौरान कंडी ले जा रहा नेपाल निवासी मजदूर मौका पाकर फरार हो गया। जिसके विरुद्ध कोतवाली सेनप्रयाग में मुकदमा दर्जा कराया गया है।

अचानक अपने पुत्र के हादसे का शिकार हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

 

यह भी पढें: दु:खद (Accident): मंजिल हासिल करने से पहले ही दो सगे भाईयों का सड़क हादसे में निधन। छह दिन बाद हुए शव बरामद

 

यह भी पढें:  अलर्ट : देहरादून रायपुर क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी। प्रशासन, एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें चौकस

 

यह भी पढें: अच्छी खबर : तीर्थ नगरी ऋषिकेश में ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने की कवायद शुरू। महापौर ने अनिता ममगाई ने दिलाया भरोसा

Next Post

दु:खद (Accident): यहां चलती कार पर गिर गई भारी चट्टान। दो लोगों के दबने की सूचना

चमोली। जनपद चमोली के कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग से बड़ी दु:खद (Accident) आ रही है। जहां एक कार पर भारी चट्टान गिर गई, जिसमें दो लोगों के दबने की सूचना आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग पर बगोली […]
1656847263898

यह भी पढ़े