सवाल: यहां पेयजल निर्माण योजना (Drinking water construction scheme) में हो रही घोर अनदेखी, सरकारी धन ठिकाने लगाने का कौन होगा जिम्मेदार! - Mukhyadhara

सवाल: यहां पेयजल निर्माण योजना (Drinking water construction scheme) में हो रही घोर अनदेखी, सरकारी धन ठिकाने लगाने का कौन होगा जिम्मेदार!

admin
n 1 2

सवाल: यहां पेयजल निर्माण योजना (Drinking water construction scheme) में हो रही घोर अनदेखी, सरकारी धन ठिकाने लगाने का कौन होगा जिम्मेदार!

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

“खुद ही मुजरिम, खुद ही वकील और खुद ही जज”! जी हाँ! ऐसा ही कुछ हो रहा है जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछाई जा रही बरी पेयजल योजना में हुई शिकायत की जांच के मामले में।

n 2

पेयजल योजना के निर्माण में की गई निर्माण मानकों की अनदेखी एवं सेवा गांव में स्वजल योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन के पाइप उखाड़ कर जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछाई जा रही बरी पेयजल में उपयोग कर सरकारी धन को ठिकाने लगाने की पूर्व प्रधान रोशन लाल भारती द्वारा जिला अधिकारी से शिकायत के बाद जल संस्थान हरकत में आया।

यह भी पढें : गुड न्यूज: देहरादून के गांधी शताब्दी अस्पताल में शुरू होगा 100 बैड का डेंगू वार्ड (dengue ward), ब्लड बैंक की भी होगी स्थापना: डॉ आर. राजेश कुमार

आदेश के पालनार्थ मामले की जांच के लिए विभाग ने थर्ड पार्टी के जांच टीम के सदस्य के साथ जो विभाग का सदस्य भेजा गया, वह निर्माण कार्यों में की गई अनदेखी के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। ऐसे में जांच के निष्पक्ष होने पर शिकायतकर्ता ने संदेह व्यक्त करते हुए प्रशासनिक जांच की मांग की है।

n 3

मजेदार बात यह है कि विभाग में एक ही ठेकेदार के नाम पेयजल लाइन निर्माण के कई बांड हुए हैं। वहीं निर्माण के लिए जिम्मेदार ठेकेदार ने काम पेटी ठेकेदारों को दिया है।
जांच के लिए थर्ड पार्टी के एक सदस्य व विभाग के साइट इंचार्ज विगत सोमवार को बरी गांव पहुंचे तो रात्रि विश्राम भी निर्माण कार्यों के लिए जिम्मेदार आरोपी पेटी ठेकेदार यहां ठहर कर रात बिताई। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जांच की आंच में जिम्मेदार क्या खिचड़ी पकाते हैं।

यह भी पढें : अधिकारियों को चौबटिया के रिसर्च सेंटर को पुनर्जीवित करने व होर्टी टूरिज्म के रूप में विकसित करने के कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने दिए निर्देश

वहीं थर्ड पार्टी जांच टीम के सदस्य संदीप पोखरियाल ने पेयजल लाइन में पुराने पाइप लगाये जाने व मानकों की अनदेखी होने की पुष्टि की है।

विभाग के अधिशासी अभियन्ता संदीप द्विवेदी का कहना है कि वे स्वयं जाकर स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

n 4

दिलचस्प तो यह है कि जिस ठेकेदार कल्याण सिंह के नाम पेयजल लाइन निर्माण का अनुबन्ध गठित है, उसने निर्माण स्थल पर कभी दर्शन नहीं दिए। बताया जा रहा है कि अनुबंधित ठेकेदार ने कथित रूप से कमीशन लेकर पेयजल लाइन निर्माण पेटी ठेकेदारों को दे दिया।

सूत्र बताते हैं कि कल्याण सिंह विभाग के उन चहेते ठेकेदारों में से एक है, जिसके नाम कई पेयजल योजनाओं के अनुबन्ध हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि विभाग किसका कल्याण करना चाहता है।

यह भी पढें : ऐतिहासिक धरोहर और आस्था का महासंगम है नंदा देवीराजजात यात्रा (Nanda Devi Rajjat Yatra)

वहीं अनुबन्धित ठेकेदार कल्याण सिंह का कहना है कि पेयजल लाइन निर्माण में गांव के ही लोग काम कर रहे हैं। अब वे ही जानें कि लाइन में कौन से पाइप लगाये जा रहे हैं।

Next Post

एक नजर: कभी अंग्रेजों के बंगले की शान हुआ करते थे चेस्टनट के पेड़ (Chestnut Trees)

एक नजर: कभी अंग्रेजों के बंगले की शान हुआ करते थे चेस्टनट के पेड़ (Chestnut Trees) डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला प्रकृति अनेक जड़ी बूटियों के भंडार से भरी हुई है। कुछ पौधों और फलों का हम अनायास ही सेवन कर […]
c 1

यह भी पढ़े