छूटा साथ : मुलायम, अमिताभ की दोस्ती दो दशक तक रही चर्चा में, अमर सिंह-सुब्रत राय और अनिल अंबानी भी साथ रहे - Mukhyadhara

छूटा साथ : मुलायम, अमिताभ की दोस्ती दो दशक तक रही चर्चा में, अमर सिंह-सुब्रत राय और अनिल अंबानी भी साथ रहे

admin
IMG 20221010 WA0009

शंभू नाथ गौतम

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव के निधन पर राजनीति से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक शोक की लहर है। सपा, भाजपा, कांग्रेस और आरजेडी समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने मुलायम सिंह के निधन पर दुख जताया है।

‌मुलायम सिंह के निधन से सिर्फ राजनीति की दुनिया में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड गलियारों में भी शोक की लहर है। पिछले कई दिनों से मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट थे। उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी।

मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। मुलायम सिंह को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत तमाम राजनीतिक नेताओं ने दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, राज बब्बर, जया बच्चन, मशहूर शायर मुनव्वर राणा समेत तमाम जानी-मानी हस्तियों ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक जताया है। मुलायम सिंह यादव के कई अभिनेताओं से भी खास रिश्ते रहे हैं। सबसे अधिक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और मुलायम सिंह की दोस्ती सियासी गलियारे में खूब चर्चा में रही। ‌

दोनों की दोस्ती की शुरुआत 90 के दशक में हुई। अमिताभ बच्चन और मुलायम सिंह की दोस्ती कराने में अमर सिंह का योगदान था। ‌उनकी वजह से ही दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। शुरुआत में अक्‍सर तीनों एक साथ नजर आते थे। उसके बाद मुलायम और अमिताभ के बीच जबरदस्‍त बॉन्डिंग बन गई और फिर वे एक दूसरे के घर भी आने-जाने लगे।

साल 1993 में मुलायम सिंह यादव जब दूसरी बार यूपी के सीएम बने तो उन्होंने यश भारती सम्मान की साल 1994 में शुरुआत की। जिसमें अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन को भी सम्मानित किया जाना था। इस समारोह के लिए उन्हें मुंबई से लखनऊ आना था। लेकिन अचानक उनकी तबियत खराब हो गई।

जिस वजह से वो समारोह में शामिल नहीं हो सके। जैसे ही ये बात मुलायम को पता चला उन्होंने अपने सारे काम को छोड़ लखनऊ से सीधे मुबंई पहुंच गए। वहां पहुंच उन्होंने न सिर्फ हरिवंश राय का हालचाल जाना बल्कि उन्हें यश भारती सम्मान से सम्मानित भी किया। मुलायम सिंह के मुख्यमंत्री रहते लखनऊ महोत्सव और सैफई महोत्सव में भी अमिताभ बच्चन आते थे। ‌‌

साल 1990 से लेकर 2010 तक मुलायम सिंह यादव, अमिताभ बच्चन, अमर सिंह, सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा, रिलायंस के अनिल अंबानी की दोस्ती भी सुर्खियों में रही। मुलायम के कहने पर ही अमिताभ यूपी के ब्रांड एंबेसडर बने थे। जया बच्‍चन भी मुलायम की पार्टी से ही सांसद बनीं।

साल 2010 के बाद मुलायम, अमिताभ, अमर सिंह, सुब्रत राय सहारा और अनिल अंबानी में दूरी बढ़ने लगी। ‌दो साल पहले अमर सिंह का निधन हो चुका है । आज मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। ‌ सुब्रत राय सहारा पिछले कुछ समय से सार्वजनिक स्थानों पर नहीं देखे गए। ऐसे ही अनिल अंबानी भी अपनी जिंदगी जी रहे हैं।

बता दें कि मुलायम सिंह यादव पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच चुका है। ‌यहां पर आम लोगों के दर्शनों के लिए रखा गया है। मंगलवार को मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में किया जाएगा। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेता शामिल होंगे।

यह भी पढें :  दुःखद: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ( Mulayam singh yadav) का निधन, 82 साल की आयु में ली अंतिम सांस

 

यह भी पढें : सावधान! (Fake news school) उत्तराखंड में अब शरारती तत्व स्कूलों की छुट्टी का भी बनाने लगे फर्जी आदेश। इन दो जिलों में वायरल कर फैला दिया भ्रम, अब होगी FIR

Next Post

जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Justice Dhananjay Yashwant Chandrachud) होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, पिता भी रह चुके हैं चीफ जस्टिस

जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ होंगे (Justice Dhananjay Yashwant Chandrachud) देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, पिता भी रह चुके हैं चीफ जस्टिस मुख्यधारा डेस्क  देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ होंगे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उदय उमेश […]
IMG 20221012 WA0002

यह भी पढ़े