Header banner

विश्व योग दिवस पर महापौर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने आस्थापथ पर किया योगाभ्यास

admin
anita 1 4

विश्व योग दिवस पर महापौर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने आस्थापथ पर किया योगाभ्यास

  • योग भारत की प्राचीन परम्‍परा का एक अमूल्‍य उपहार -अनिता ममगाई
  • पंडित दीन दयाल पार्क में कर्मचारियों संग भी लगाये मेयर ने योगासन

ऋषिकेश/मुख्यधारा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महापौर अनिता ममगाई ने परिवार सहित गंगा तट स्थित आस्थापथ पर योगाभ्यास किया।इस दौरान उन्होंने कई योगासन भी किए।

विश्व योग दिवस पर तीर्थ नगरी में योग कार्यक्रमों की धूम के बीच नगर की प्रथम नागरिक महापौर ने विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता के साथ आस्थापथ पर योगाभ्यास किया। नगर निगम स्थित पंडित दीन दयाल पार्क में निगम कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ भी योग किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग के जरिए स्वंय को स्वस्थ रखने के साथ काम के तनाव को भी दूर किया जा सकता है। नियमित योगाभ्यास करने से पब्लिक की तमाम समस्याओं का निस्तारण तनावपूर्ण छड़ों में भी शांतचित्त रहकर कार्य करने में मदद मिलती है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग (Uttarakhand PWD) में बड़ी संख्या में अभियंताओं के ट्रांसफर, देखें सूची

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्‍परा का एक अमूल्‍य उपहार है, यह मस्तिष्‍क और शरीर की एकता का प्रतीक है ।स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क केवल योग से ही संभव है। योग की विधा से ही ऐसा हो सकता है।

महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आज दुनिया के 200 देश अंतरराष्ट्रीय योग के अवसर पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जुड़े हैं। वसुदेव कुटुम्बकम के संदेश के साथ दुनियाभर में जिस प्रकार आज योग की गंगा बही है उससे विश्व गुरू बनने की और भारत देश ने एक मजबूत कदम आज आगे बढ़ाया है।उन्होंने कहा कि देश के लिए आज गौरवशाली दिन है जब दुनियाभर के योग जिज्ञासुओं ने योग की विभिन्न विधाओं के साथ जुड़कर भारत की ऋषि परंपरा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है।

यह भी पढें : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: गोवा के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया योगा

Next Post

श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) की देशवासियों को दी बधाई

श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) की देशवासियों को दी बधाई श्री महाराज जी ने योगाभ्यास कर हर आयु वर्ग का किया आह्वान, योग को अपनी दिनचर्या में कीजिए शामिल देहरादून/मुख्यधारा श्री दरबार साहिब […]
das 1

यह भी पढ़े