Tragic accident Gangotri Highway Gangnani: दर्दनाक हादसा: यहां पहाड़ी से भारी मलबा आने से दबे वाहन, 4 यात्रियों की मौत, 7 घायल
उत्तरकाशी/मुख्यधारा
उत्तराखंड समेत कई राज्यों में इस समय मानसून जमकर बरस रहा है। इससे कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मानसून की बारिश कहर बरपा रही है।
गत रात्रि उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। देर रात मार्ग अवरुद्ध होने के कारण गंगनानी नामक स्थान पर वाहन खड़े थे कि इसी दौरान अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिसमें तीन वाहन दब गए। इस हादसे में एक महिला समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री राजमार्ग ब्लॉक होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें खड़ी थी। इसी दौरान पहाड़ी से बड़ी मात्रा में भूस्खलन हो गया, जिससे एक टेंपो ट्रैवलर सहित तीन वाहन भारी मलबे में दब गए, जिससे वाहन में सवार एक महिला सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह यात्री मध्य प्रदेश की निवासी थे। इस हादसे के बाद 7 घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
देर रात्रि से लगातार हो रही बारिश के चलते रेस्क्यू टीमों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा बताया गया कि रात्रि के समय आपदा स्वयंसेवी स्थानीय राजेश रावत रेस्क्यू करने में जुटे रहे आज सुबह मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची बताया गया कि गंगोत्री हाईवे कई जगहों पर भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त था, जिस पर बरसात मैं ही रात्रि में काम चलता रहा आज सुबह वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है
भटवाड़ी एसडीएम के अनुसार इस दुर्घटना में एक टेम्पो ट्रैवलर, एक टवेरा और एक स्विफ्ट डिजायर कार मलबे में दबे हैं। 4 मृतकों में से एक महिला भी शामिल है, जबकि घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताते चलें कि आज भी राज्य में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा पहले ही भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।