Header banner

राज्य सरकार (State Government) ने स्व.अंकिता के माता-पिता के अनुरोध पर राज्य बनाम पुलकित आर्य एवं अन्य मामले में उठाया ये बड़ा कदम

admin
ankit 1

राज्य सरकार (State Government) ने स्व.अंकिता के माता-पिता के अनुरोध पर राज्य बनाम पुलकित आर्य एवं अन्य मामले में उठाया ये बड़ा कदम

  • मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राज्य बनाम पुलकित आर्य एवं अन्य मामले में प्रभावी पैरवी करने के लिए नए शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति की
  • पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (क्रिमिनल) अवनीश नेगी को प्रभावी पैरवी करने के लिए शासन द्वारा किया गया नियुक्त

पौड़ी गढ़वाल/मुख्यधारा

जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि स्वर्गीय अंकिता के माता-पिता द्वारा शासकीय अधिवक्ता बदले जाने के अनुरोध के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा स्व. अंकिता के माता – पिता के अनुरोध पर तत्काल संज्ञान लेते हुए स्थानीय जनभावना के अनुकूल बड़ा कदम उठाया गया है।

सरकार द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजस्व पट्टी- उदयपुर तल्ला -2 यम्केश्वर में पंजीकृत मु.अ.स. -01 / 2022 , राज्य बनाम पुलकित आर्य एवं अन्य में उत्तराखंड राज्य की ओर से प्रभावी पैरवी किए जाने के संबंध में पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (क्रिमिनल) अवनीश नेगी की नियुक्ति की गई है।

शासन द्वारा शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति तथा इस संबंध में तत्काल आवश्यक दिशा – निर्देश निर्गत किए गए हैं।

यह भी पढें : Chamoli accident: चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर भावुक हुए सीएम धामी, बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में नियुक्त किए नए अधिवक्ता की पैरवी में होने वाले शासकीय अधिवक्ता की फीस का भुगतान उत्तराखंड सरकार (गृह विभाग) द्वारा ही किया जाएगा।

मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए इस ठोस कदम के लिए व अंकिता के माता- पिता के अनुरोध के अनुसार पूर्व अधिवक्ता को हटाकर नए अधिवक्ता नियुक्त करने के लिए स्व0 अंकिता भंडारी के परिवार द्वारा मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया है।

उत्तराखंड सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्य कर रही है।

यह भी पढें : उत्तराखंड: प्राथमिक-माध्यमिक के 8 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती (teachers will be recruited) , चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों पर आउटसोर्स से करेंगे भर्ती : डॉ. धन सिंह रावत

Next Post

एक नजर: बड़ी बेशकीमती है यारसा गंबू (कीड़ा जड़ी), अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 15 से 20 लाख रुपये किलो है कीमत

एक नजर: बड़ी बेशकीमती है यारसा गंबू (कीड़ा जड़ी), अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 15 से 20 लाख रुपये किलो है कीमत डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों में मिलने वाली नायाब कीड़ाजड़ी (यारशागंबू) का यहां भले ही कोई […]
kida 1

यह भी पढ़े