जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला (Abhishek Ruhela) की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन - Mukhyadhara

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला (Abhishek Ruhela) की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन

admin
badkot 1

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला (Abhishek Ruhela) की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन

मुख्यधारा / बड़कोट

सुशासन सप्ताह के अंर्तगत मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में तहसील दिवस आयोजित हुआ। तहसील दिवस में दूर दराज से आये हुए ग्रामीण फरियादियों ने अपनी समस्याएं एवं शिकायतें जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। तहसील दिवस में कुल 54 समस्याएं पंजीकृत हुई। जिसमें अधिकांश शिकायतों एवं समस्याओं का जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया गया। जिन शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण नही हुआ, उनका जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को 15 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। तथा निस्तारण की सूचना शिकायकर्ता एवं फरियादी को अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए।

badkot 2

जिलाधिकारी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर सरकार ने 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाए जाने का निर्णय लिया है। जिसके अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाकर जनता की समस्याओं को सुन रही है और मौके पर ही अधिकारियों की उपस्थिति में निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह के अंर्तगत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जा रही है तथा पात्र लोगों को योजनाओं के माध्यम से भी लाभान्वित किया जा रहा है। तहसील दिवस में सड़क निर्माण,प्रतिकर,पेंशन,शिक्षा, पशुपालन,राशन कार्ड आदि को लेकर प्रमुख समस्या उजागर हुई। जिनका निराकरण किया गया।

यह भी पढ़े : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023

तहसील दिवस में मनमोहन चौहान ने आलवेदर सड़क निर्माण कार्यों में घटिया गुणवत्ता का मामला उठाया। उन्होंने सील्ला नामे तोक एवं खनेड़ा,खरादी में निम्न गुणवत्ता के कार्य की शिकायत की। तथा सड़क मार्ग की कटिंग से ग्रामीण पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हुए जिसे दुरुस्त नही किया गया। उन्होंने निम्न गुणवत्ता के कार्य की जांच एवं ग्रामीण रास्ते ठीक कराने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को जांच के निर्देश दिए। तथा ग्रामीण रास्तों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

badkot 3

चारधाम यात्रा के दौरान जिला पंचायत के अधीन मृत घोड़ा खच्चर का मुआवजा दिलाने की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने मृत घोड़े खच्चर का मुआवजा का ब्यौरा लेने के निर्देश एसडीएम को दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि आगामी चारधाम यात्रा के दौरान जिला पंचायत एवं पशुपालन विभाग गांव-गांव में जाकर घोड़ा खच्चर का पंजीकरण कराएगी। ग्रामीणों द्वारा राणा -निशनी मोटर मार्ग को पूर्ण कराने की मांग की गई। पीएमजीएसवाई द्वारा बताया गया कि उक्त सड़क मार्ग करीब 50 मीटर का कार्य अवशेष है,जिसे शीघ्र पूर्ण करा लिया जाएगा। देवेंद्र सिंह रावत ने कृष्णा गांव के नीचे हो रहे खनन को लेकर शिकायत की। साथ ही साड़ा-उपराड़ी,भाटिया-कन्सेरु सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त है दुरुस्त कराने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड संवर्ग के इन आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन (IAS Promotion), पढ़ें आदेश

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि भाटिया सड़क मार्ग के सुधारीकरण के लिए 98 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है स्वीकृत होने पर डामरीकरण एवं अन्य सुरक्षा कार्य कर लिया जाएगा। प्रकाश सिंह असवाल ने काश्तकारों की भूमि का प्रतिकर एवं फरी में मोटर पुल का मामला उठाया। जिस पर जिलाधिकारी ने फरी में मोटर पुल के निर्माण कार्यों एवं प्रतिकर वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।अनोद नोटियाल निवासी कुथनोर ने बताया मलबा आने से उनकी चक्की दब गई। मलबा को हटाने एवं सुरक्षात्मक कार्य कराने की मांग की गई। विक्रम सिंह राणा ने कुंसला कुपराड़ा मोटर मार्ग की जद में आई उनकी भूमि का प्रतिकर नही मिला है, प्रतिकर दिलाने की मांग की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य शांति टम्टा ने जमीन का सीमांकन का मामला उठाया। गजेंद्र सिंह निवासी सरनोल ने बताया कि पीएमजीएसवाई एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा बडियार सड़क निर्माण के दौरान उनकी सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त की है। जिससे खेतों की सिंचाई नही हो पा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को संयुक्त निरीक्षण कर तत्काल सिंचाई नहर ठीक करने के निर्देश दिए। प्रवीण सिंह रावत ने खांसी पलेठा सड़क मार्ग सुधारीकरण की मांग की। लक्ष्मी देवी ने पेंशन का मामला उठाया। जगमोहन सिंह ने गंगनानी धारा के पास मार्ग पर बना गड्ढा एवं जल भराव को ठीक कराने की मांग की।

यह भी पढ़े : शिक्षकों की समाज के निर्माण में अहम भूमिका : CM Dhami

तहसील दिवस में एसडीएम देवानन्द शर्मा,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी आर्य,खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी,जिला कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रामनरेश गुलेरिया,अधिशासी अभियंता आरईएस नितिन पांडे ईई एनएच राजेश पंत,ईई लोक निर्माण विभाग मनोहर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनता उपस्थित रही।

Next Post

निबंधक सहकारी समितियां (Cooperative Societies) : नौकरी मिलने पर खिल उठे मृतक आश्रितों के चेहरे, मिठाई खिला कर दी शुभकामनाएं

नौकरी मिलने पर खिल उठे मृतक आश्रितों के चेहरे, मिठाई खिला कर दी शुभकामनाएं निबंधक सहकारी समितियां (Cooperative Societies) द्वारा चार मृतक आश्रितों को मिठाई खिला कर दिए गए नियुक्ति पत्र से खिले मृतक आश्रितों के चेहरे देहरादून/मुख्यधारा सहकारिता विभाग […]
IMG 20221220 WA0076

यह भी पढ़े