Header banner

शिक्षक सुरेश वर्मा ने कायम की इंसानियत की मिसाल। किरायेदार का एक माह का किराया किया माफ

admin
FB IMG 1592796989568

कोरोना महामारी के संकट काल में शिक्षक सुरेश वर्मा ने पेश की मान सेवा की मिसाल

नीरज उत्तराखंडी

आमतौर शिक्षकों के बारे में एक धारणा सी बन गई है कि वे अत्यंत मितव्ययी होते हैं। यहाँ तक की अखबार तक खरीदने से परहेज करते हैं, लेकिन सभी को एक लाठी से हांकना ठीक नहीं है।
कोरोना संक्रमण काल में जब पूरा विश्व मुसीबत से जूझ रहा है और सभी परेशान हैं, लेकिन जिनके जेहन में मानवता के लिए स्थान होता है, वे मौका मिलने पर यथासंभव सहयोग एवं सहायता करने से नहीं चुकते हैं। ऐसा ही कुछ किया मोरी में तैनात एक शिक्षक ने।
जनपद उत्तरकाशी के विकासखण्ड मोरी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवजानी में कार्यरत सहायक अध्यापक सुरेश कुमार वर्मा ने कोरोना महामारी के संकट काल में किराए की समस्या से जूझ रहे अपने किरायेदार का एक माह का किराया माफ कर इंसानियत की मिसाल पेश की है।
पुरोला कुमोला मोटर मार्ग पर स्थित शिक्षक सुरेश कुमार वर्मा के यहां किराये में रह रहे कुलदीप ने बाताया कि कोरोना महामारी के संकटकाल में उनकी दुकान चार माह से बंद है, जिसके चलते उसके सामने किराये के भुगतान का संकट आ खड़ा हुआ। जब उन्होंने मकान मालिक को अपनी समस्या बताई तो मकान मालिक शिक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने अपने पिता के आवासीय भवन में रह रहे किरायेदार का एक महीने का किराया बिजली पानी के बिल सहित 6000 रुपये माफ कर मानवता की मिसाल पेश की।
उम्मीद की जानी चाहिए कि उनके इस परोपकार के कार्य से अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर आर्थिक रुक से परेशान व मजबूर किरायेदारों की यथासंभव सहायता कर प्रेरणा लेंगे।
शिक्षक सुरेश वर्मा का कहना है कि उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन किया है। आपदा की घड़ी में इंसानियत की परीक्षा होती है। उनसे जो संभव हुआ वह किया।

Next Post

दु:खद खबर : साकनीधार के पास कार खाई में गिरी। दो की मौत, दो जख्मी

देवप्रयाग। ऋषिकेश-बद्रीनाथ पर साकनीधार के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक कार आई-20 कार […]
accident

यह भी पढ़े