Header banner

Birthday of Dr. Trilok Chandra Soni : राइका मरोड़ा के छात्रों ने पौधा लगाकर मनाया अपने गुरु डॉ. सोनी का जन्मदिन

admin
IMG 20230812 WA0056

Birthday of Dr. Trilok Chandra Soni: राइका मरोड़ा के छात्रों ने पौधा लगाकर मनाया अपने गुरु डॉ. सोनी का जन्मदिन

टिहरी/मुख्यधारा

Birthday of Dr. Trilok Chandra Soni: राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) टिहरी गढ़वाल के छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने विद्यालय में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत व विगत तीस सालों से पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया, जिसमें बेलपत्री, मोरपंखी, बोटलब्रास, माल्टा, अनार, कड़ीपत्ता के पौधों का रोपण किया।।

वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा मेरे जन्मदिन पर मेरे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने केक, मिठाई व पौधों का सरप्राइज देकर जन्मदिन को मनाया वो बहुत खुशी का पल था। मुझे खुशी इस बात की है कि आज भी गांव में शिक्षकों के प्रति विद्यार्थियों की इस कदर की भावना, गुरु का सम्मान करना बहुत ही काबिलेतारीफ हैं।

IMG 20230812 WA0054 IMG 20230812 WA0055

प्रतिमा ने कहा गुरु शिष्य का सम्बंध बहुत पुराना हैं जब गुरु है तभी हमें अच्छी शिक्षा मिलेगी, वहीं पूजा ने कहा कि गुरु का सम्मान हमारा व क्षेत्र का सम्मान हैं ।हमारे वृक्षमित्र गुरुजी हमें जहां पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व पौधारोपण की शिक्षा देते हैं, वहीं पाठ्यक्रम को भी रोचकता से पढ़ाते हैं। वे हमारे प्रेरणास्रोत हैं।

पौधारोपण में शारद चंद्र बडोनी (प्रधानाचार्य), नवीन भारती, गिरीश कोठियाल, अनूप थपलियाल, राजेन्द्र रावत, रामस्वरूप उनियाल, अंजना गैरोला, पवित्ररानी, ज्योति, लक्ष्मी, भारती, सीता, करिश्मा, काजल आदि उपस्थित थे।

Next Post

Vijayvani Season 2: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में हुआ “विजयवाणी सीजन 2” का आयोजन

Vijayvani Season 2: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में हुआ “विजयवाणी सीजन 2” का आयोजन अनेक कवियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ देहरादून/मुख्यधारा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पटेल नगर कैंपस में “विजयवाणी सीजन 2” (Vijayvani Season 2) कवि सम्मेलन […]
IMG 20230812 WA0065

यह भी पढ़े