Header banner

Akshy Kumar add : अक्षय कुमार को इस विज्ञापन में फिर दिखाई देने पर भड़के प्रशंसक, विवाद बढ़ने पर एक्टर ने दी सफाई

admin
a 1 6

Akshy Kumar add : अक्षय कुमार को इस विज्ञापन में फिर दिखाई देने पर भड़के प्रशंसक, विवाद बढ़ने पर एक्टर ने दी सफाई

मुख्यधारा डेस्क

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर पान मसाला के विज्ञापन करने पर घिर गए हैं।

सोशल मीडिया पर अभिनेता अक्षय के पान मसाले के विज्ञापन में दिखाई पड़ने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। पान मसाला के इस नए ऐड को शाहरुख खान के एक फैन पेज ने शेयर किया गया, जिसके बाद लोग काफी नाराज हो गए हैं।

लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि अक्षय कुमार एक तरफ माफी मांगते हैं, दूसरी तरफ फिर से वही गलती कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले दिनों वर्ल्ड कप में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच के दौरान अक्षय कुमार का एक नया ऐड दिखाया गया, जिसमें वो शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ नजर आए थे। ऐड देखकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि बीते साल अक्षय ने पान मसाला का ऐड करने पर अक्षय ने पहले अपने सभी फैंस से माफी मांगी थी।

यह भी पढें : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ऑरबिटल एथेरेक्टॉमी (Orbital Atherectomy) का प्रयोग कर बचाई 80 वर्षीय मरीज़ की जान

उन्होंने अपने पोस्ट में जिक्र किया था कि उनकी (फैंस) प्रतिक्रियाओं ने उन पर गहरा प्रभाव डाला। स्पष्ट किया कि उन्होंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करेंगे। अब फिर अक्षय कुमार के पान मसाला के विज्ञापन में दिखाई पड़ने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्टर को नसीहत दी है।

दरअसल अक्षय कुमार की इस ऐड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो तंबाकू ब्रांड के एड के लिए शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में इन तीनों स्टार के साथ एक्ट्रेस-मॉडल सौंदर्या शर्मा भी नजर आ रही हैं। जैसे ही अक्षय का ये वीडियो इंटरनेट पर सामने आया उनके फैंस भड़क उठे और एक्टर की जमकर क्लास लगा दी।

वहीं दूसरी ओर विवाद बढ़ने पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक्स पर एक आर्टिकल को शेयर किया, जिसमें लिखा है कि अक्षय कुमार विमल पान मसाला के एंबेसडर के रूप में लौट आए हैं। अक्षय ने इसका जवाब देते हुए लिखा, एंबेसडर के तौर पर रिटर्न?

यह भी पढें : भारत है दुनिया का दूसरा बेर उत्पादक(plum growers) देश

ये विज्ञापन 13 अक्टूबर 2021 को शूट किया गया था। जब से मैंने पब्लिकली इस ब्रांड के विज्ञापन से हटने की अनाउंटमेंस की थी, तब से मेरा इस ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है। वे कानूनी तौर पर पहले से शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के आखिरी तक चला सकते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को हालिया रिलीज ‘मिशन रानीगंज’ फिल्म में देखा गया। इसमें परिणीति चोपड़ा भी हैं। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और 6 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।

इसके अलावा उनके पास मराठी मूवी ‘Vedat Marathe Veer Daudle Saat’ है। वो साउथ मूवी Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे। उनके पास ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘स्काई फोर्स’, ‘हेरा फेरी 3’, ‘शंकरा’ और ‘सिंघम अगेन’ भी है।

यह भी पढें : उत्तराखंड के लिए गौरव का दिन, राष्ट्रीय स्तर की प्रथम रेड रन मैराथन 2023 (First Red Run Marathon 2023) में राज्य का बजा डंका

Next Post

नशा मुक्ति केंद्रों (de-addiction centers) में अव्यवस्थाओं का अंबार

नशा मुक्ति केंद्रों (de-addiction centers) में अव्यवस्थाओं का अंबार डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला प्रदेश में नौजवानों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने दो नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की है। ये केंद्र सरकारी की […]
n 1 4

यह भी पढ़े