आस्था: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने पत्नी संग केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम पहुंचकर किए दर्शन
देहरादून/मुख्यधारा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी संग उत्तराखंड में स्थित बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए।
शुक्रवार सुबह उपराष्ट्रपति धनखड़ के वीआईपी हेलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, जिलाधिकारी डॉ. सौरव गहरवार आदि ने उप राष्ट्रपति का स्वागत किया। हेलीपैड से उतरने के बाद उन्होंने केदार घाटी के बारे में जानकारी ली। उसके बाद उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दर्शन के लिए मंदिर के अंदर पहुंचे।
बाबा केदारनाथ मंदिर में प्रवेश कर रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना की । इसके बाद उपराष्ट्रपति बाबा बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। यहां पर उपराष्ट्रपति ने पत्नी संग बाबा बद्रीनाथ धाम मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।
यह भी पढें : दूल्हा दुल्हन ने मेरा पेड़-मेरा दोस्त पौधे (plant) का किया रोपण
भगवान बदरी विशाल के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद दोपहर करीब 12 बजे देहरादून पहुंचेंगे। उनके दौरे को लेकर बदरीनाथ मंदिर परिसर करीब तीन घंटे तक जीरो जोन में तब्दील रहेगा। वहीं गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर देहरादून पंहुचे थे।
इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं। जीटीसी हेलीपैड पहुंचने पर उपराष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। यहां से उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी और राज्यपाल गुरमीत सिंह वायु सेना के हेलीकॉप्टर से हर्षिल हेलीपैड पहुंचे।यहां से उपराष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए गंगोत्री धाम पहुंचा। जहां तीर्थपुरोहितों एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों सीडीओ गौरव कुमार ने उपराष्ट्रपति का परंपरागत तरीके से स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने गंगोत्री मंदिर में माता के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल, सुरेश सेमवाल, महेश सेमवाल, संजीव सेमवाल आदि तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ विशेष पूजा करवाई।