Header banner

7 जनवरी को देहरादून में होगा “लखपति बनती दीदीयां”  कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री धामी होंगे मुख्य अतिथि

admin
j 1 5

7 जनवरी को देहरादून में होगा “लखपति बनती दीदीयां”  कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री धामी होंगे मुख्य अतिथि

  • ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने की समीक्षा
  • कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे शामिल

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की।

मंत्री गणेश जोशी ने जनवरी माह में आयोजित होने वाले “लखपति बनती दीदीयां”  कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा 07 जनवरी को देहरादून में लखपति बनती दीदीयां कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान लखपति दीदियों को सम्मानित भी किया जायेगा।

यह भी पढें : Uttarakhand: कोषागारों से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों के लिए अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (digital life certificate) की हो सकेगी व्यवस्था : डॉ. अग्रवाल

इस दौरान मंत्री ने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की भी अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक 40 हजार से अधिक महिलायें लखपति दीदी बनायी जा चुकी है।

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं (महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना- एन.आर.एल.एम.ए प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना आदि अन्य योजनाएं), राज्य पोषित योजनाओं (मेरा गांव मेरी सड़क, मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना तथा वाह्य सहायतित योजना (एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना) को लेकर भी अधिकारियों के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र ओर प्रदेश की योजनाओं का लाभ समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढें : अच्छी खबर: एनएचएम (NHM) के अंतर्गत दो वर्षीय कार्ययोजना को मिली मंजूरी, भारत सरकार ने दी 1100 करोड़ की सैद्धांतिक स्वीकृति

इस अवसर पर सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्तराखंड को जेआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड (JRD Tata Memorial Award)

स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्तराखंड को जेआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड (JRD Tata Memorial Award) 42 स्वास्थ्य सूचकांकों में राज्य का देशभर में रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत 18 दिसम्बर को दिल्ली में लेंगे अवार्ड देहरादून/मुख्यधारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में […]
dha

यह भी पढ़े