Header banner

पुष्कर सिंह धामी से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट

admin
p 1 13

पुष्कर सिंह धामी से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट

देहरादून / मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। उन्होंने हल्द्वानी के बनभूलपुरा मामले में मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेकर उपद्रवग्रस्त क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए त्वरित कार्यवाही की गई है। इस घटना की जांच के लिये आयुक्त कुमाऊं को मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

यह भी पढें : बीजेपी कैंडिडेट घोषित : उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) बने राज्यसभा प्रत्याशी

प्रतिनिधिमण्डल द्वारा मुख्यमंत्री से मामले की निष्पक्ष जांच की भी बात की गई। उनका यह भी कहना था कि प्रदेश में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों का वे भी समर्थन नहीं करते हैं। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक  प्रीतम सिंह,भुवन कापड़ी, फुरकान अहमद, आदेश चौहान, ममता राकेश एवं सुमित हृदयेश आदि शामिल थे।

यह भी पढें : ‘मन भरमैगे मेरी सुध-बुध ख्वे गे’ को दिए थे लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने स्वर, नहीं ली थी फीस

Next Post

उपद्रव जल्दबाजी खुफिया रिपोर्ट (intelligence report) की अनदेखी पड़ी भारी

उपद्रव जल्दबाजी खुफिया रिपोर्ट (intelligence report) की अनदेखी पड़ी भारी डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड की संस्कृति ने कभी अपने खून के रंग को नहीं खोया था, इसे शांति और सौम्यता का प्रतीक माना जाता था। यहां के प्राचीन समुदायों […]
u 1 1

यह भी पढ़े