Header banner

स्वीप कार्यक्रम के तहत बीएलओ (BLO) ने घर-घर जाकर मतदाताओं से किया संवाद

admin
b

स्वीप कार्यक्रम के तहत बीएलओ (BLO) ने घर-घर जाकर मतदाताओं से किया संवाद

चमोली / मुख्यधारा

स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को चमोली में मतदाता संवाद अभियान संचालित किया गया। इस दौरान जनपद में बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद कर शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया। इसके साथ ही जनपद में जागरूकता रैली, मतदाता शपथ, जागरूकता वाहन और दिव्यांग रथ के माध्यम से मतदाताओं को निर्वाचन की जानकारी देने के साथ अपना अमूल्य मत का प्रयोग करने की अपील की गई।

b 1

जनपद में बीएलओ द्वारा गोपेश्वर, गौचर, जोशीमठ, गबनी, सुनाऊ, जुनेर, मेलखेत, ब्राहमण थाला सहित अपने बूथों पर पंजीकृत मतदाताओं के घर-घर जाकर संवाद किया और चुनाव में हर एक वोट का महत्व बताया गया।

यह भी पढ़ें : नैतिक मूल्यों के साथ सामुदायिक कल्याण (community welfare) पर जोर

दिव्यांग रथ के माध्यम से चमोली, भीमतला, छिनका, बिरही, मायापुर, पीपलकोटी, गरुड़ गंगा में जागरुकता अभियान संचालित कर सक्षम एप की जानकारी दी गई।
b 2

पीजी कॉलेज गोपेश्वर की एनएसएस इकाई की स्वयं सेवियो की ओर से मंडल क्षेत्र में जागरुकता रैली निकालकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जूनियर हाईस्कूल रोपा के बच्चों ने चेहरे पर तिरंगा बनाकर ग्रामीणों से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की। इस मौके पर प्रबोध डिमरी, संजीव बुटोला, अनूप खंडूरी, मयंक राणा आदि मौजूद थे।
Next Post

सरकार महिला, किशोरियों व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध : सीएम धामी 

सरकार महिला, किशोरियों व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध : सीएम धामी  मुख्यमंत्री ने राज्य में महिलाओं एवं किशोरियों की सुरक्षा एवं समस्त आयामों के  सुदृढीकरण हेतु मोबाइल वैनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना देहरादून / मुख्यधारा […]
p 4

यह भी पढ़े